इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता से एक दुखद खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार, जकार्ता में जुमे की नमाज के दौरान एक बड़ा धमाका हो गया. इस दौरान घटना में करीब 54 लोगों के जख्मी होने की सूचना मिली है. फिलहाल खबर में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है. स्थानीय पुलिस ने बताया कि इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में एक मस्जिद में धमाके के बाद दर्जनों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह घटना उत्तरी जकार्ता के केलापा गाडिंग में एक स्कूल कॉम्प्लेक्स के अंदर मस्जिद में शुक्रवार की नमाज़ के दौरान हुई. शहर के पुलिस चीफ असेप एडी सुहेरी ने बताया कि धमाके के कारणों की अभी भी जांच की जा रही है. सुहेरी ने बताया कि 54 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिन्हें मामूली से लेकर गंभीर चोटें आई हैं, जिनमें जलने के घाव भी शामिल हैं.

तस्वीरों में दिखा नुकसान

घटनास्थल से सामने आई तस्वीरों में मस्जिद के एक हिस्से को नुकसान दिख रहा है। हालांकि तीन लोगों को गंभीर चोटों के अलावा किसी बड़े नुकसान की बात से प्रशासन ने इनकार किया है। फिलहाल जकार्ता मेट्रोपॉलिटन पुलिस उत्तरी जकार्ता के केलापा गाडिंग जिले में हुए विस्फोट के कारणों की जांच करने में जुटी हुई है।

प्रशासन का कहना है कि कई पीड़ितों को जलने की वजह से चोटे आई हैं। हालांकि फिलहाल ऐसा नहीं लगता है कि किसी की चोट गंभीर किस्म की है। मोबाइल ब्रिगेड कोर की एक बम निरोधक टीम को इलाके की तलाशी के लिए तैनात किया गया है। हादसे की वजह जांच के बाद ही सामने आ सकेगी।

स्थानीय मीडिया में दावा किया जा रहा है कि घटनास्थल से एक बॉडी वेस्ट, आग्नेयास्त्र और बम बनाने का सामान खोजा गया है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है। प्रशासन का कहना है कि किसी छात्र की जान हादसे में नहीं गई, यह राहत की बात है। बाकी चीजें जांच के बाद साफ होंगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m