दीपक कुमार/बांका। बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के तहत कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को बांका जिले के अमरपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा-जदयू गठबंधन पर तीखे प्रहार किए। राहुल ने कहा कि मोदी सरकार ने देश की सभी सरकारी कंपनियां अंबानी और अडानी के हवाले कर दी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की सरकार देश के युवाओं से रोजगार छीनकर उन्हें रील्स का नशा दे रही है।

सस्ते डेटा ने युवाओं को रील्स में उलझा दिया

राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने सस्ते इंटरनेट के नाम पर युवाओं को इंस्टाग्राम और फेसबुक की लत में डाल दिया है। उन्होंने कहा पहले लोग शराब या ड्रग्स से नशे में रहते थे, अब युवा मोबाइल में रील्स देखकर 24 घंटे बर्बाद कर रहे हैं। इसका फायदा अंबानी और अडानी जैसी कंपनियों को हो रहा है, युवाओं को नहीं। उन्होंने कहा कि सरकार ने युवाओं का रोजगार चीन को सौंप दिया है। बिहार के नौजवान पलायन को मजबूर हैं, जबकि चीन और बड़े उद्योगपति इसका फायदा उठा रहे हैं।

चुनावों में वोट चोरी का खेल चल रहा है

राहुल ने भाजपा और जदयू पर चुनावी गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी ने हरियाणा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और लोकसभा चुनावों में वोट चोरी कर जीत हासिल की थी। उन्होंने दावा किया कि अब वही तरीका बिहार चुनाव में अपनाया जा रहा है और महागठबंधन समर्थक लाखों मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं। राहुल ने जनता से अपील की कि वे इस बार संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए महागठबंधन को वोट दें।

मेड इन बिहार से आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम

राहुल गांधी ने अपने भाषण में मेड इन बिहार का नारा दिया। उन्होंने कहा कि हर वस्तु पर मेड इन चाइना लिखा देखने को मिलता है, जबकि वे चाहते हैं कि आने वाले समय में हर मोबाइल, जूता और कपड़े पर मेड इन बिहार लिखा हो। उन्होंने वादा किया कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर बिहार में उद्योग, फूड प्रोसेसिंग और पैकेजिंग सेक्टर को बढ़ावा दिया जाएगा ताकि रोजगार के नए अवसर पैदा हों और राज्य आत्मनिर्भर बने।

नफरत नहीं, रोजगार और विकास चाहिए

राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा की राजनीति धर्म और जाति के नाम पर नफरत फैलाने की है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार हर धर्म, हर जात, किसान, मजदूर और नौजवान की सरकार होगी। उन्होंने जनता से अपील की – नफरत छोड़िए, विकास चुनिए और बिहार को नई दिशा दीजिए। सभा में हजारों की भीड़ ने राहुल गांधी जिंदाबाद और तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारों से माहौल को जोश से भर दिया।