पुरानी पेंशन लागू न करने के विरोध में जिला उपायुक्त दफ्तर कर्मचारी संघ से संबंधित पंजाब के समूह कर्मचारी एक दिन की सामूहिक छुट्टी पर चले गए। संघ के पदाधिकारियों ने अपने लेटर हेड पर डीसी लुधियाना हिमांशु जैन को लिखे पत्र में बताया कि डीसी, एसडीएम, समूह तहसीलदार, समूह सब रजिस्ट्रार एवं जॉइंट सब रजिस्ट्रार दफ्तरों के कर्मचारी छुट्टी पर जा रहे हैं। रायकोट सब रजिस्ट्रार दफ्तर में जमीन जायदाद की रजिस्ट्री करवाने पहुंचे लोगों को मुख्य द्वार पर ताले लटकते मिले।
पंजाब सरकार द्वारा दी गई ऑनलाइन सुविधा के चलते 48 घंटे पहले रजिस्ट्री करवाने का टाइम दे दिया जाता है। किसी भी वजह से रजिस्ट्री न होने की सूरत में दोबारा सारी कागजी कार्रवाई करने के साथ ऑनलाइन सिस्टम में 48 या फिर इससे भी अधिक समय बाद का टाइम ही मिल पाता है। रजिस्ट्री के अलावा शादी का पंजीकरण, ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य सरकारी कामों के लिये ऑनलाइन तारीख और निर्धारित समय पर रायकोट सब रजिस्ट्रार दफ्तर पहुंचे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

खासकर एनआरआई, जिनमें कइयों की वापसी की टिकट भी कन्फर्म थी, को अब वित्तीय घाटा भी सहना होगा। सरकारी कामकाज के लिए रायकोट सब रजिस्ट्रार और एसडीएम दफ्तर पहुंचे लोगों ने बताया कि ये पहली बार नहीं है जब ऐसा हुआ है। अब तो उन्हें इसकी आदत पड़ गई है। कभी एसडीएम नहीं मिलते कभी तहसीलदार, कई बार जब दोनों मौजूद हों तो उनका स्टाफ नहीं मिलता। इस तरह सामूहिक छुट्टी पर जाने से पहले जनता को सूचित करने की भी जरूरत नहीं समझी जाती। लोगों को दफ्तरों में पहुंच कर ही पता चलता है कि काम बंद है और सब छुट्टी पर चले गए हैं।
- नशे में धुत ASI ने मचाया तांडव: बाइक सवारों को रौंदा, 1 की मौत, 4 घायल
- Today’s Top News : मेडिकल कॉलेजों के लिए 1009 नए पद स्वीकृत, नकली थाना प्रभारी गिरफ्तार, जिंदा जल गया दो बच्चों का पिता, पिस्टल की नोक पर ट्रक से 320 लीटर डीजल की लूट, छत्तीसगढ़ में SIR का विरोध, BJP के यूनिटी मार्च कार्यक्रम में कुर्सी विवाद…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- बगहा में रवि किशन और अश्विनी चौबे गरजे, कहा -14 नवंबर को एनडीए की जीत तय, नीतीश फिर बनेंगे मुख्यमंत्री
- ‘आम जनता को न हो कोई परेशानी…’, मुख्य सचिव ने रजत जयंती समारोह की तैयारियों का लिया जायजा, पार्किंग और ट्रैफिक मैनेजमेंट को लिए दिए निर्देश
- भोजपुरी स्टार पवन सिंह की रैली में भीड़ का उफान, नौतन में टूटी कुर्सियां और बैरिकेड, बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में की वोट की अपील
