हेमंत शर्मा, इंदौर। हीरानगर थाना क्षेत्र में खुफिया विभाग का काला चेहरा एक बार फिर सामने आया है। सेक्स रैकेट पकड़ने के नाम पर खुफिया जवान ने ऐसा खेल खेला, जिसने पूरे पुलिस महकमे की साख पर दाग लगा दिया है। सूत्रों के मुताबिक, खुफिया के जवान राघवेंद्र राजावत ने क्षेत्र के बदमाश आशु अंसारी के जरिये रैकेट संचालक से सौदा तय किया। पूरा मामला थाने तक पहुंचे उससे पहले ही डेढ़ लाख रुपये में डील पक्की कर ली गई। इसमें से एक लाख रुपये बाद में देने के लिए कहा गए जिसके एवज में मोबाइल रख लिया, जबकि बाकी रकम पाल के खाते में ट्रांसफर करवाई गई।

सब कुछ सेटिंग में निपटा दिया

दरअसल, यह वही रैकेट है जो कुछ दिन पहले हीरानगर पुलिस ने पकड़ा था, लेकिन मामला थाने पहुंच ने से पहले ही खुफिया के इस जवान ने सब कुछ सेटिंग में निपटा दिया। अब खुलासा हुआ है कि राघवेंद्र राजावत लंबे समय से खुफिया में इस तरह के लाखों के खेल चला रहा है। कभी जुआ, कभी सट्टा, तो कभी रैकेट पकड़े जाने के नाम पर रकम ऐंठना उसका ‘रूटीन ऑपरेशन’ बन चुका है।

बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या मामलाः शॉर्ट एनकाउंटर में 5 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार आरोपी की तलाश जारी

अपराध से लड़ेगा कौन?

सूत्र बताते हैं कि यह पहला मौका नहीं है जब खुफिया के जवान ने इस तरह की सेटिंग की सामने आई हो। सवाल यह है कि जब वसूली का अड्डा खुद पुलिस की खुफिया शाखा बन जाए, तो अपराध से लड़ेगा कौन?

वूमेंस वर्ल्ड कप जीतने के बाद क्रांति गौड़ पहुंची खजुराहोः भाई ने बताया कोहिनूर हीरा, नाना ने कहा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H