India vs Pakistan Match 16 November: क्रिकेट फैंस के लिए गुड न्यूज है. इसी महीने की 16 तारीख को भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच होगा. यह मुकाबला छोटी टीमों के बीच होगा. आइए जानते हैं मैच कब, कहां और कितने बजे शुरू होंगे.
india vs Pakistan Match 16 November: भारत और पाकिस्तान एक बार फिर क्रिकेट मैदान पर भिड़ेंगी. ये तारीख इसी महीने की 16 है. जी हां, 16 नवंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया के एक टूर्नामेंट में भिड़ंत होगी. इस मुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तो अपनी टीम का ऐलान तक कर दिया है. पाकिस्तान टीम की कमान मुहम्मद इरफान खान को मिली है, जो अपनी बेस्ट टीम के साथ भारत के खिलाफ जीत के इरादे से मैदान में उतरेंगे. दोनों देशों के बीच यह मुकाबला एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) राइजिंग स्टार्स T20 टूर्नामेंट 2025 के तहत खेले जाएगा. यह टूर्नामेंट युवा खिलाड़ियों का मंच है, जहां दोनों देशों के उभरते सितारे अपनी छाप छोड़ने के लिए बेताब होंगे.
दरअसल, 14 नवंबर से ACC पुरुष एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 का आगाज होगा. यह पूरा टूर्नामेंट कतर की राजधानी दोहा में होगा. जिसमें कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. पाकिस्तान शाहीन्स टीम को ग्रुप ‘बी’ में रखा गया है, जहां उनका मुकाबला ओमान, भारत ‘ए’ और यूएई से होगा. वहीं ग्रुप ‘ए’ में अफगानिस्तान ‘ए’, बांग्लादेश ‘ए’, हांगकांग और श्रीलंका ‘ए’ की टीमें शामिल हैं.
16 नवंबर को IND vs PAK मैच कितने बजे शुरू होगा?
पाकिस्तान शाहीन्स अपना पहला मैच 14 नवंबर को ओमान से खेलेगी. फिर उसे 16 नवंबर को भारत ए से भिड़ना होगा. टीम अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मैच 18 नवंबर को यूएई से खेलेगी. भारत-पाकिस्तान मैच 16 तारीख को भारतीय समय के अनुसार, रात 8 बजे से शुरू होगा.
पाकिस्तान टीम नए खिलाड़ियों से सजी
पूरी टीम में केवल तीन खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें पहले सीनियर नेशनल टीम का अनुभव है, जिसमें कप्तान मुहम्मद इरफान, स्पिनर सुफियान मुकीम और तेज गेंदबाज अहमद दानियाल, बाकी सभी खिलाड़ी वो हैं, जिन्होंने अंडर-19, शाहीन्स प्रोग्राम, घरेलू क्रिकेट और पाकिस्तान सुपर लीग में सभी को प्रभावित किया था.
23 नवंबर को फाइनल मैच
ACC पुरुष एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 का फाइनल 23 नवंबर को होगा. हर ग्रुप की टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी. सेमीफाइनल 21 नवंबर को होंगे. इनमें जीतने वाली टीमें 23 तारीख को फाइल खेलेंगी. सभी मैच वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दोहा में खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट में आने से पहले पाकिस्तान ए 8 से 11 नवंबर तक कराची के हनीफ मुहम्मद हाई परफॉर्मेंस सेंटर में प्रशिक्षण शिविर लगाएगी. फिर 12 नवंबर को दोहा के लिए रवाना होगी.
ACC पुरुष एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के लिए पाकिस्तान टीम
मुहम्मद इरफान खान (कप्तान), अहमद दानियाल, अराफात मिन्हास, माज सादाकत, मोहम्मद फैक, मुहम्मद गाजी गौरी, मोहम्मद नईम, मोहम्मद सलमान, मोहम्मद शाहजाद, मुबासिर खान, साद मसूद, शाहिद अजीज, सुफियान मुक़ीम, उबैद शाह और यासिर खान.
भारत ए इस प्रकार है
जितेश शर्मा (कप्तान और विकेटकीपर), नमन धीर (उपकप्तान), प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहल वढेरा, सूर्यांश शेडगे, रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, गुरजापनीत सिंह, विजय कुमार वैश्य, युद्धवीर सिंह चरक, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुयश शर्मा.
ACC राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 का शेड्यूल (ACC Rising Stars Asia Cup 2025 Schedule)
14 नवंबर- ओमान बनाम पाकिस्तान, भारत बनाम यूएई
15 नवंबर- बांग्लादेश बनाम हांगकांग, अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका
16 नवंबर- ओमान बनाम यूएई, भारत बनाम पाकिस्तान
17 नवंबर- हांगकांग बनाम श्रीलंका, अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश
18 नवंबर- पाकिस्तान बनाम यूएई, भारत बनाम ओमान
19 नवंबर- अफगानिस्तान बनाम हांगकांग, बांग्लादेश बनाम श्रीलंका
21 नवंबर- सेमीफाइनल (A1 बनाम B2, B1 बनाम A2)
23 नवंबर- फाइनल
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

