गया। जनशक्ति जनता दल के मुखिया तेज प्रताप यादव ने शुक्रवार को गया जिले के वजीरगंज में आयोजित जनसभा में बड़ा बयान दिया। सभा के दौरान उस समय माहौल गरम हो गया जब मंच पर बैठे एक व्यक्ति ने हरे रंग का गमछा ओढ़ रखा था। तेज प्रताप ने उसे देखते ही भड़कते हुए कहा-
अभी एगो हरा पार्टी वाला आ गया है, जयचंदवा के पार्टी का है। ई गमछा हटाओ, तुम हटाओगे या पुलिस से हटवाए? यहां भगवान कृष्ण का गमछा चलेगा, वो है पीला रंग का।

जयचंदों ने हमें बाहर किया

तेज प्रताप यादव ने आगे अपने पुराने राजनीतिक साथियों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा पांच जयचंदों ने मिलकर हमें घर और संगठन से बाहर किया। लेकिन हम जनता के बीच हैं, जनता ही हमारा असली घर है। उन्होंने बिना नाम लिए यह इशारा उन नेताओं की ओर किया जिन्होंने उनसे दूरी बना ली है। तेज प्रताप ने कहा कि वे अब पूरी तरह जनता के भरोसे राजनीति करेंगे और किसी भी दल या व्यक्ति के दबाव में नहीं आएंगे।

भाई वीरेंद्र पर फिर साधा निशाना

तेज प्रताप यादव ने अपने ही दल के विधायक भाई वीरेंद्र पर दोबारा हमला बोला। उन्होंने कहा ऐसे गुंडा-मवाली टाइप लोगों ने बिहार को बर्बाद कर दिया है। जब तक ऐसे लोग राजनीति में रहेंगे, बिहार आगे नहीं बढ़ेगा। गौरतलब है कि तेज प्रताप पहले भी भाई वीरेंद्र को लेकर कई विवादित बयान दे चुके हैं।

पवन सिंह और तेज प्रताप आमने-सामने

इसी दिन पटना एयरपोर्ट पर भोजपुरी स्टार पवन सिंह और तेज प्रताप यादव आमने-सामने हुए। हालांकि, दोनों ने एक-दूसरे को नजरअंदाज किया और बिना किसी बातचीत के वहां से निकल गए। इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में अलग-अलग चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

FIR दर्ज, RJD विधायक पर धमकी का आरोप

पहले चरण के मतदान के दौरान मनेर विधानसभा में राजद प्रत्याशी भाई वीरेंद्र पर पुलिस अफसर को धमकाने का मामला दर्ज हुआ है। आरोप है कि उन्होंने मतदान केंद्र पर ड्यूटी कर रहे सहायक अवर निरीक्षक को जला देने की धमकी दी और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। मनेर थाना में इस मामले की FIR दर्ज कर ली गई है।

डिप्टी सीएम-विजय सिन्हा विवाद में RJD MLC का टेस्ट

इसी बीच लखीसराय में मतदान के दौरान डिप्टी सीएम की गाड़ी पर हमले के बाद RJD MLC अजय सिंह और डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के बीच सड़क पर बहस हो गई। डिप्टी सीएम ने अजय सिंह पर शराब पीने का आरोप लगाया, जिसके बाद पुलिस ने उनका अल्कोहल टेस्ट कराया। रिपोर्ट नेगेटिव आई, जिस पर अजय सिंह ने कहा – डिप्टी सीएम हार के डर से बौखलाए हुए हैं, इसलिए झूठे आरोप लगा रहे हैं।