मऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते ने बड़ी कार्रवाई की और घूस लेते दारोगा को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एंटी करपशन टीम को दारोग के खिलाफ शिकायत मिली थी। जिसके बाद टीम ने प्लानिंग के तहत आरोपी को घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

हलधरपुर थाना क्षेत्र में था तैनात

बताया जा रहा है कि दरोगा अजय सिंह हलधरपुर थाना क्षेत्र के हल्का नंबर 4 में तैनात थे। उसके खिलाफ लगातार शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद आजमगढ़ यूनिट की एंटी करप्शन टीम ने उसे 20 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

READ MORE: ‘5 हजार दो, वरना…’, खाकी वर्दी पहन कर कारोबारी को दी एनकाउंटर की धमकी, असली पुलिस ने पकड़ा

गिरफ्तारी के बाद टीम आरोपी दरोगा को मऊ के दक्षिण टोला थाने ले गई, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।