बलिया. जिले से धोखाधड़ी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने खुद को आईपीएस अधिकारी बताकर युवती से शादी रचा ली. हालांकि, शादी के बाद उसकी पोल खुल गई. युवती के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- जन्मदिन बना ‘मरणदिन’: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बर्थडे के दिन बच्चे को कुचला, मासूम की उखड़ी सांसें, खौफनाक मंजर का CCTV फुटेज वायरल

बता दें कि पूरा मामला दोकटी थाना क्षेत्र का है. जहां रहने वाले सुधीर कुमार राम ने पश्चिम बंगाल की एक युवती को बताया कि वह 2021 बैच का राजस्थान कैडर का IPS अधिकारी है. सुधीर की बात पर यकीन कर युवती ने उससे शादी रचा ली. इस दौरान युवती के परिजनों ने उसे 10 लाख कैश और गहने दहेज के रूप में दिए. वहीं शादी के बाद सुधीर अपनी पत्नी को लेकर अपने गांव पहुंचा और कुछ दिन तक रहा.

इसे भी पढ़ें- ‘5 हजार दो, वरना…’, खाकी वर्दी पहन कर कारोबारी को दी एनकाउंटर की धमकी, असली पुलिस ने पकड़ा

उसके बाद सुधीर अपनी बीवी को लेकर मऊ पहुंचा और होटल में ठहरा. इस दौरान उसकी हरकतें देखकर युवती को शक हुआ और उसने दस्तावेज खंगाले. दस्तावेज देखकर युवती के पैरों तले जमीन खिसक गई. उसे पता चल गया कि उसका पति आईपीएस नहीं है. झूठ बोलकर उसके साथ शादी रचाई है. जिसके बाद युवती ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी. जिसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने आरोपी सुधीर को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से पुलिस की वर्दी, फर्जी आईडी कार्ड बरामद हुआ है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.