अनूप दुबे, कटनी (ढीमरखेड़ा)। कटनी जिले के ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र में महर्षि संस्थान की जमीन खरीदी में हुए फर्जीवाड़े की नामजद शिकायत पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा से जून माह में की गई थी। चार माह से पुलिस मामले की जांच कर रही है। लेकिन कार्रवाई न होने से निराश पीड़ित ने गुरुवार दोपहर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया से मुलाकात की।

महर्षि संस्थान की जमीन खरीदी के नाम पर 32 लाख की धोखाधड़ी: 4 महीने पहले SP से की शिकायत, अब तक नहीं हुई कार्रवाई

इस दौरान एडिशनल एसपी ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बरेली निवासी रंजीत पटेल ने बताया कि अन्य साथियों के साथ मिलकर महर्षि संस्थान की 80 एकड़ जमीन खरीदने के लिए संस्थान के नाम पर एग्रीमेंट मार्च माह में करवाया था। 18 एकड़ जमीन झिन्ना और अकौना हार की तीन  लाख 80 हजार प्रति एकड़ की दर से स्टॉल बुकिंग करवाए थे। साथ ही 32 लाख  रुपए जमा किए थे। लेकिन संबंधित लोगों ने रजिस्ट्री नहीं कराई।

ये क्या! केंद्रीय राज्य मंत्री से पहले नेता प्रतिपक्ष ने कर दिया पावर ग्रिड का लोकार्पण, सावित्री ठाकुर को कांग्रेस में आने का दिया न्यौता, कहा- लाल बत्ती में घूमने में शर्म नहीं आती?

जून माह में फर्जीवाड़े की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की थी। पुलिस विभाग की ओर से लगातार जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया जा रहा है। लेकिन कार्रवाई न होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से जल्द से जल्द मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की हैं।

बीना रिफाइनरी क्षेत्र में कंपनियां कर रही निर्माण कार्य, एसडीएम बोले- नहीं दी गई अनुमति, नो डेवलपमेंट एरिया किया गया है घोषित

इस संबंध में स्लीमनाबाद एसडीओपी आकांक्षा  चतुर्वेदी ने बताया कि बरेली निवासी रंजीत पटेल के द्वारा मामले की शिकायत की है। पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है। थाना प्रभारी से जानकारी ली जाएगी की जांच कहां तक पहुंची। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H