परवेज आलम/ बगहा (पश्चिम चंपारण)। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में दूसरे चरण की वोटिंग से पहले एनडीए ने पश्चिम चंपारण में अपनी चुनावी ताकत झोंक दी है। शुक्रवार को गोरखपुर के सांसद और बीजेपी के स्टार प्रचारक रवि किशन बगहा पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी राम सिंह के समर्थन में जोरदार जनसभा की। इस मौके पर उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे और केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दूबे भी मौजूद रहे।
हजारों की भीड़ उमड़ी
बगहा सदर विधानसभा के चौतरवा पतिलार मैदान में आयोजित इस सभा में हजारों की भीड़ उमड़ी। मंच पर संबोधित करते हुए अश्विनी चौबे ने दावा किया कि इस बार फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा 14 नवंबर को जब मतगणना होगी तब 18 नवंबर को मोदी जी के नेतृत्व में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे। जनता इस बार आरजेडी के दागी नेताओं को राजनीतिक फांसी पर लटकाएगी।
घोटाला पे घोटाला कइले बा
वहीं भोजपुरी सुपरस्टार और सांसद रवि किशन ने अपने अंदाज़ में भोजपुरी में संबोधन कर भीड़ में जोश भर दिया। उन्होंने तेजस्वी यादव और लालू परिवार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा सुन ल तेजस्वी बाबू, तोहर माई-बाबू लाग गइले नीतीश के हरावे में, लेकिन ए बार ई ना होई। नरेंद्र मोदी आ नीतीश कुमार के ऊपर कोनो घोटाला नइखे, लेकिन तोहर माई-बाबू त घोटाला पे घोटाला कइले बा। उन्होंने आगे कहा कि जंगलराज के दिन अब खत्म हो चुके हैं।
कमल के निशान पर वोट दें
हमरा के रोज धमकी मिलेला कि बिहार में प्रचार मत करा, लेकिन हम डट के कहिला हम बिहार से जंगलराज पूरी तरह खत्म करब। नीतीश बाबू फिर मुख्यमंत्री बनिहन। सभा में रवि किशन ने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे कमल के निशान पर वोट दें और बीजेपी प्रत्याशी राम सिंह को विजय दिलाएं। उन्होंने कहा कि बगहा की जनता बीजेपी के साथ है और इस बार की जीत ऐतिहासिक होगी।
फिल्म इंडस्ट्री की चर्चा भी हुई
सभा के दौरान भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की चर्चा भी हुई। रवि किशन ने युवाओं से कहा कि वे भी सिनेमा के क्षेत्र में आगे आएं और बगहा के टैलेंट को अपनी फिल्मों में जगह देने का वादा किया। स्थानीय समीकरणों की बात करें तो बगहा सदर सीट से मौजूदा विधायक राम सिंह को बीजेपी ने दोबारा उम्मीदवार बनाया है।
सीधी टक्कर में बदल गया
इस बार मुकाबला दिलचस्प हो गया है क्योंकि निर्दलीय प्रत्याशी परवेज अख्तर उर्फ फूल बाबू और पप्पू यादव के नेतृत्व में मुस्लिम और यादव वोटरों का एक बड़ा वर्ग बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में आ गया है। इससे मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार जयेश मंगल सिंह और राम सिंह के बीच सीधी टक्कर में बदल गया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

