रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने प्रदेश में मेडिकल, नर्सिंग और फिजियोथैरेपी शिक्षा को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से कुल 1009 नए पदों के सृजन और स्वीकृति को मंजूरी दी है। यह निर्णय उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा शिक्षा तक पहुंच बढ़ाने, स्नातक और स्नातकोत्तर प्रशिक्षण को सशक्त करने और स्थानीय रोजगार के नए अवसर सृजित करने की दिशा में एक निर्णायक कदम है। इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है।
खैरागढ़। जिले की छुईखदान पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है, जिसने खुद को “थाना प्रभारी” बताकर कई लोगों से लाखों रुपये ठग लिए। आरोपी की चालबाजी इतनी चालाकी से भरी थी कि लोग उसकी वर्दी, नेमप्लेट और पुलिसिया अंदाज देखकर धोखे में आ जाते थे। लेकिन अंततः असली पुलिस की सतर्कता के आगे उसकी नकली अफसरी ज्यादा देर नहीं टिक सकी।
बालोद. छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में कच्चे माइंस के बस चालक ने अपने घर में खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। यह घटना दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के नगर लोडिंग साइड की है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
दुर्ग। जिले के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब लूट का मामला सामने आया है, जहां बदमाशों ने सोना-चांदी या नकदी नहीं, बल्कि डीजल लूटने की वारदात को अंजाम दिया। यह घटना बीती रात उमदा रोड स्थित ठाकुर पेट्रोल पंप के पास हुई, जहां 3 अज्ञात बदमाशों ने ट्रक चालक को पिस्टल दिखाकर 320 लीटर डीजल लूट लिया और फरार हो गए।

लिंक पर क्लिक कर पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें –
लाखों की ठगी करने वाले ‘थाना प्रभारी’ को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वर्दी, बेल्ट और स्टार भी जब्त
अंबेडकर अस्पताल के गेट पर पॉलीथिन में मिला नवजात शव, फैली सनसनी
कांट्रेक्टर के बेटे की पीट-पीट कर हत्या, पुलिस ने 7 लोगों को लिया हिरासत में, पूछताछ जारी
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

