आरिफ शेख, श्योपुर। Mid Day Meals Served On Paper: यूं तो मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में तरह-तरह के सुविधाएं प्रदान करने के दावे किये जाते हैं। लेकिन श्योपुर से इन दावों की हकीकत बयां करने वाली शर्मनाक तस्वीर सामने आई। जहां बच्चों के साथ ऐसी हरकत की गई जो जेल में कैदियों के साथ भी नहीं की जाती है। यहां छात्रों को कागज़ के टुकड़ों पर मिड डे मील परोसा गया। 

जमीन में पेपर पर रखकर दिया मिड डे मील

पूरा मामला विजयपुर विकासखंड इलाके के तिरंगापुरा के मिडिल स्कूल का है। जहां जुगाड़ वाला मिड डे मील दिया जा रहा है। यहां स्कूली बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन खिलाने के नाम पर जानवरों की तरह बर्ताव किया गया। बच्चों को स्कूल के बाहर बिना किसी पट्टी या चेयर पर बिठाकर रद्दी पेपर में खाना खिलाया गया। इस तरह का व्यवहार तो जेल में कैदियों के साथ  इसका वीडियो वायरल होने पर बवाल मच गया।

सहायता समूह निरस्त, शिक्षक सस्पेंड

कलेक्टर अर्पित वर्मा ने जिला शिक्षा अधिकारी के सी गोयल को निर्देश देकर स्कूल में मध्यान्ह भोजन देने वाले संतोशी स्व सहायता समूह को निरस्त कर दिया है। साथ ही स्कूल से अनुपस्थित शिक्षक को निलंबित करने की कार्रवाई की गई है। कलेक्टर ने कहा, वीडियो संज्ञान में आने के बाद शिक्षक को निलंबित कर दिया है और सहायता समूह को निरस्त करने की कार्रवाई की गई  है। मामले की जांच की जा रही है। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H