कुंदन कुमार/पटना। बिहार में आज कौन-कौन से बड़े कार्यक्रम होंगे। कौन सी पार्टी के बड़े नेता प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। इन सभी की जानकारी आप तक हम पहुंचा रहे हैं। वहीं, प्रदेश में आज कहां-कहां कार्यक्रम होंगे, ये सभी जानकारी आप तक हम रोज पहुंचाएंगे, तो प्रदेश की सभी गतिविधियों को जानने के लिए पढ़ते रहे लल्लूराम डॉट कॉम।
तेजस्वी करेंगे संबोधित
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज बांका, भागलपुर और बेतिया में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वे महागठबंधन प्रत्याशियों के समर्थन में जनता से वोट की अपील करेंगे। जनसभाओं में सरकार की नीतियों और रोजगार सहित स्थानीय मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे। इन रैलियों के जरिए वे बिहार के अंतिम चरण के चुनाव में माहौल अपने पक्ष में बनाने की कोशिश करेंगे।
पूर्वी चंपारण और सीतामढ़ी आएंगे शाह
गृह मंत्री अमित शाह आज पूर्वी चंपारण और सीतामढ़ी में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। वे एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में जनता से समर्थन की अपील करेंगे। सभाओं में शाह केंद्र सरकार की उपलब्धियों और विकास योजनाओं को गिनाएंगे। इस दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए कानून-व्यवस्था और सुरक्षा के मुद्दे को भी उठाने की संभावना है।
तीन जगहों पर राजनाथ की जनसभा
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज काराकाट, विक्रमगंज और सासाराम में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वे एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने के लिए विकास, सुरक्षा और राष्ट्रवाद के मुद्दे पर जनता से संवाद करेंगे। राजनाथ सिंह अपने भाषणों में मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाएंगे और विपक्ष पर जवाबी हमला बोलेंगे।
वोट मागेंगे योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मोतिहारी और गया में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। वे भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में जनता से वोट की अपील करेंगे। योगी अपने भाषणों में हिंदुत्व, विकास और कानून-व्यवस्था के मुद्दों को प्रमुखता से उठाएंगे। साथ ही वे विपक्ष पर तीखे हमले कर एनडीए के पक्ष में माहौल बनाएंगे।
वोट की अपील करेंगे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सीतामढ़ी और बेतिया में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वे एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में जनता से वोट की अपील करेंगे। पीएम मोदी अपने भाषणों में केंद्र सरकार की उपलब्धियों, विकास योजनाओं और कल्याणकारी नीतियों को गिनाएंगे। इसके साथ ही वे विपक्ष पर तीखे हमले करते हुए बिहार में स्थिर और मजबूत सरकार की जरूरत पर जोर देंगे। सभाओं में भारी जनसमूह की उपस्थिति की संभावना है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

