UP WEATHER TODAY. उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है. एक ही रात में तापमान में भारी गिरावट देखी गई है. हालत ये है कि कानपुर और इटावा में पारा लुढ़ककर 10 डिग्री सेल्सियस जा चुका है. वहीं राजधानी के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. माना जा रहा है कि अब प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने की शुरुआत हो चुकी है. वहीं मौसम विभाग की मानें तो आगामी दिनों में तापमान और गिर सकता है. कमोबेश पूरे राज्य में ये स्थिति हो सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार आगामी एक हफ्ते तक मौसम शुष्क रहने वाला है. इस दौरान कुछ जगहों पर कोहरा छा सकता है. इसके अलावा मौसम में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है. लिहाजा मौसम सामान्य ही बना रहेगा. जानकारी के मुताबिक पिछले 24 से 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में 5 से 8 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है. इसका असर ये हुआ है कि सीजन में पहली बार प्रदेश के कई इलाकों में रात का तापमान 10°C से नीचे लुढ़क गया है.

इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 8 November: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन

कानपुर में टेंप्रेचर 9.2 डिग्री पर आ गया है. वहीं इटावा में 9.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. अधिकतम तापमान में भी हल्की गिरावट आई है. न्यूनतम तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. बुलंदशहर में 11 डिग्री, बरेली में 12.1 डिग्री, बाराबंकी में 12.5 डिग्री, आगरा ताज में 12.6 डिग्री और झांसी में 13.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. वहीं राजधानी लखनऊ में 13.8 डिग्री न्यूनतम और 29.3℃ अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है.