अनिल मालवीय, सीहोर। नगर के गांधी रोड और चंद्रशेखर आजाद मार्ग के पास सराय के नजदीक स्थित एक कपड़े की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिससे लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन संभावना जताई जा रही है कि आग पास लगी विद्युत वितरण कंपनी की डीपी के कारण लगी है।
धुआं उठता हुआ देख लोगों ने फायर बिग्रेड को खबर की
दरअसल मुख्य बाजार क्षेत्र में कपड़े की दुकान में रात 3 बजे आग लगी और धुआं उठता हुआ देख लोगों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और बमुश्किल आग पर काबू पाया। यह कपड़े की बड़ी दुकान थी जिसमें आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। यह भी बताया गया है कि क्षेत्रवासियों ने समय पर सजगता दिखाई अन्यथा आग आसपास की दुकानों में भी फैल सकती थी। आग इतनी भयानक थी कि दूर-दूर से भी आग की लपटें दिखाई दे रही थी।
दुकान के पास विद्युत वितरण कंपनी की डीपी
दुकानदार नूर मंसूरी ने बताया कि पास में ही विद्युत वितरण कंपनी की डीपी लगी है। जब डीपी लग रही थी तब विद्युत वितरण कंपनी से कहा गया था कि यहां कपड़े की दुकानें और व्यस्त क्षेत्र है यहां डीपी ना लगाई जाए। अधिकारियों ने किसी की बात नहीं सुनी और डीपी लगा दी थी। जिस स्थान पर आग लगी है वह सीहोर का मुख्य बाजार बड़ी संख्या में दुकानें है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

