दिल्ली-एनसीआर में सर्दी ने दस्तक दे दी है। उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी और उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाओं के कारण मैदानों में ठंड बढ़ने लगी है। सुबह और शाम के समय तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे लोगों को खासी ठंड महसूस हो रही है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक आने वाले दिनों में कोहरे और स्मॉग की स्थिति और बढ़ सकती है। रात और सुबह के समय दृश्यता घटने का अंदेशा है। वहीं, हवा की रफ्तार कम होने के कारण प्रदूषण स्तर में भी बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है। आने वाले सप्ताह में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक और गिरावट हो सकती है, जिससे ठंड और तेज महसूस होगी।
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार, 8 नवंबर को सुबह के समय हल्का कोहरा छा सकता है और ठंड में महसूस होने वाली बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। हालांकि दिन के समय मौसम सामान्य रहेगा और जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा धूप निकलने की संभावना है। विभाग ने बताया कि पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी और उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण राजधानी में तापमान में धीरे-धीरे गिरावट दर्ज की जा रही है। आने वाले दिनों में सर्दी और तेज होने की उम्मीद है।
दिल्ली में सर्दी और स्मॉग का अटैक
पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और उत्तर-पश्चिम दिशा से चल रही ठंडी हवाओं का असर राजधानी में भी साफ दिखाई देने लगा है। सुबह और शाम के समय ठंडी हवाओं ने सिहरन बढ़ा दी है। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान करीब 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। यह तापमान सामान्य से करीब 0.9 डिग्री सेल्सियस कम है।
राजधानी दिल्ली में सर्दी बढ़ने के साथ ही प्रदूषित हवा ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बेहद ख़राब से गंभीर स्तर में दर्ज किया गया है। विशेषज्ञों के अनुसार अगले तीन से चार दिनों तक प्रदूषण से राहत मिलने की संभावना कम है। ठंडी हवाओं और तापमान में गिरावट के कारण हवा में मौजूद प्रदूषक नीचे की सतह पर ही जमे रह रहे हैं, जिससे धुंध के साथ-स्मॉग की परत और गहरी होती जा रही है। मुंह, नाक और आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत और खांसी जैसे लक्षण भी बढ़ रहे हैं।
बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। राजधानी में 15 नवंबर से 15 फरवरी तक सरकारी दफ्तरों के समय में बदलाव किया गया है। दिल्ली सरकार के कार्यालय सुबह 10 बजे से शाम 6:30 बजे तक,दिल्ली नगर निगम (MCD) कार्यालय सुबह 8:30 बजे से शाम 5 बजे तक सरकार का कहना है कि इससे पीक ट्रैफिक समय में वाहनों का दबाव कम होगा, जिससे प्रदूषण नियंत्रण में मदद मिल सकेगी।
गंभीर श्रेणी में पहुंची दिल्ली की हवा
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा जारी ताज़ा आंकड़ों के अनुसार शनिवार सुबह 7 बजे कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ‘बेहद ख़राब’ से भी आगे बढ़कर ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया। सबसे खराब स्थिति बवाना में देखी गई, जहां AQI 403 पहुँचा, जो सीधे-सीधे स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक माना जाता है।
दिल्ली के प्रमुख इलाकों में आज सुबह का AQI
इलाका AQI स्तर श्रेणी
बवाना 403 गंभीर
विवेक विहार 386 बेहद ख़राब
नेहरू नगर 382 बेहद ख़राब
बुराड़ी 373 बेहद ख़राब
जहांगीरपुरी 365 बेहद ख़राब
सोनिया विहार 365 बेहद ख़राब
आनंद विहार 355 बेहद ख़राब
चांदनी चौक 349 बेहद ख़राब
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

