शब्बीर अहमद, भोपाल। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (HuT) से जुड़े भोपाल आतंकी साजिश मामले में पहली पूरक चार्जशीट दाखिल की है। इसमें एक नए आरोपी मोहसिन खान उर्फ दाऊद पर UAPA और IPC की विभिन्न धाराएं लगाई गई हैं, जबकि पहले से चार्जशीटेड पांच अन्य आरोपियों पर अतिरिक्त आरोप जोड़े गए हैं।

NIA ने यह पूरक चालान भोपाल की विशेष NIA अदालत में गुरुवार को पेश किया। अब तक इस मामले में कुल 18 आरोपियों पर चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। मूल चार्जशीट 4 नवंबर 2023 को 17 आरोपियों के खिलाफ दाखिल की गई थी।

पूरक चार्जशीट में शामिल नाम

  • मोहसिन खान उर्फ दाऊद (नया आरोपी)
  • मोहम्मद आलम
  • मिसबह-उल-हसन
  • यासिर खान
  • सैयद दानिश अली
  • मोहम्मद शाहरुख

इन सभी पर विदेशी हैंडलर के इशारे पर पुलिस अधिकारी की कार जलाने जैसे आतंकी कृत्य में शामिल होने का आरोप है। गिरफ्तार आरोपियों पर धार्मिक सभाओं के बहाने धर्मांतरण कर मुस्लिम युवाओं को भड़काने, लोकतंत्र विरोधी विचारधारा फैलाने और केंद्र सरकार को गिराकर शरीयत आधारित खिलाफत स्थापित करने की साजिश रचने का भी इल्जाम लगा है।

NIA के अनुसार, आरोपी गुप्त मीटिंग्स आयोजित कर मुस्लिम युवाओं को कट्टरपंथ की राह पर ले जा रहे थे। जांच में पता चला कि HuT के सदस्य मध्य प्रदेश सहित देश के अन्य हिस्सों में मुस्लिम युवाओं को भर्ती कर लोकतांत्रिक सरकार उखाड़ फेंकने और शरिया कानून लागू करने की रणनीति पर काम कर रहे थे। यह मामला मूल रूप से मई 2023 में भोपाल ATS द्वारा दर्ज किया गया था। NIA ने बाद में जांच अपने हाथ में ली। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H