आमोद कुमार /भोजपुर/बड़हरा। धोबहा थाना क्षेत्र के सार सिवान गांव के समीप शनिवार की सुबह सड़क हादसे में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर जाम कर दिया, जिससे यातायात प्रभावित हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के पद्मीनिया गांव निवासी विजय यादव सुबह टहलने के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान सार सिवान के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में विजय यादव की मौके पर ही मौत हो गई।

सड़क को कर दिया जाम

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए और सड़क पर शव रखकर जाम कर दिया। आक्रोशित लोग आरोपी वाहन चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग कर रहे थे।

मौके पर पहुंची पुलिस

सूचना पाकर कृष्णगढ़ थाना और धोबहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने-बुझाने में जुट गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने दिया आश्वासन

स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि फरार वाहन चालक की जल्द पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।