शशांक द्विवेदी, खजुराहो। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के खजुराहो से बड़ी खबर सामने आई है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीएसआईएफ) के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उनके इस कदम से सीआईएसएफ में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पीएम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मृतक छिंदवाड़ा का रहने वाला था
दरअसल घटना शुक्रवार रात 9 बजे के दरमियां खजुराहो एयरपोर्ट के वॉच टावर के अंदर की है, जहां ड्यूटी के दौरान 53 वर्षीय दुर्गा प्रसाद नगवंशी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। छिंदवाड़ा के रहने वाले दुर्गा प्रसाद CISF (ASI) असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे।
MP Weather: मध्य प्रदेश में उत्तर पूर्वी दिशा से आ रही सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन,
सूचना पर खजुराहो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए राजनगर स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है। हालांकि अभी तक फांसी लगाने का कारण अज्ञात है। वहीं खजुराहो थाना पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। मौके पर CFL की और डॉग स्क्वाड की टीम भी पहुंची थी। जानकारी प्रशांत सेन, टीआई, खजुराहो ने दी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

