अयोध्या. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को श्रीराम मंदिर आ रहे हैं. जहां वे रामलला के मंदिर शिखर पर ध्वजारोहण करेंगे. इससे पहले सुरक्षा एजेंसियां मंदिर परिसर पहुंचेंगी. इसी कड़ी में पीएम के प्रवास से 10 दिन पहले यानी 15 नवंबर मंदिर परिसर की सुरक्षा स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) अपने हाथों में ले लेगी. इस संबंध में एसपीजी ने मंदिर निर्माण एजेंसी को भी 12 नवंबर तक परिसर खाली करने का निर्देश दिया है.
जानकारी के मुताबिक 10 नवंबर तक मंदिर का काम लगभग पूरा हो जाएगा और निर्माण कार्य बंद हो जाएगा. जिसके बाद फिनिशिंग आदि का कार्य बचेगा. पीएम मोदी ध्वजारोहण के बाद मंदिर परिसर में भ्रमण करेंगे. लिहाजा पूरे परिसर को खाली कराया जा रहा है. रखी हुई निर्माण सामाग्रियों को भी दूसरी जगह पर रखा जा रहा है. साथ ही परिसर में साज-सज्जा का काम भी शुरू हो चुका है.
इसे भी पढ़ें : 22 फीट के दंड पर 11 किलो का ध्वज फहराएंगे पीएम मोदी, शिखर पर झंडा चढ़ाने की रिहर्सल में लगी सेना
बता दें कि 5 अगस्त 2020 को पीएम मोदी ने राम मंदिर का भूमि पूजन किया था. 22 जनवरी 2024 को रामलला भव्य महल में विराजमान हुए थे. जिसमें मुख्य यजमान के रूप में पीएम थे. मंदिर निर्माण पूरा होने के बाद 25 नवंबर को प्रधानमंत्री ध्वजारोहण करेंगे. राम विवाह पंचमी की शुभ तिथि पर ध्वजारोहण किया जाएगा. इसके पहले 21 नवंबर से 25 नवंबर तक पांच दिवसीय अनुष्ठान चलेगा. वैदिक आचार्यों की मौजूदगी में अयोध्या और काशी के विद्वान अनुष्ठान कराएंगे. जिसके बाद मंदिर पर ध्वजारोहण किया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

