शब्बीर अहमद, भोपाल। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आज मध्यप्रदेश दौरे को लेकर सियासत शुरू हो गई है। सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उनके एमपी दौरे को लेकर तंज कसा है। मध्यप्रदेश बीजेपी ने अपने अधिकृत सोशल मीडिया फेसबुक पेज पर एक पोस्ट किया है। पोस्ट में लिखा- आज पचमढ़ी में होगा लाफ्टर शो ! दिल्ली से आ रहा 55 साल का फेल युवा नेता प्रशिक्षण में घोड़े को चुटकुले सुनाएगा।

कांग्रेस के पूर्व मंत्री ने पार्टी को दिखाया आइनाः लाखन सिंह बोले- CONG को बहुत मेहनत करने की जरूरत है,

दरअसल राहुल गांधी आज मध्यप्रदेश के दौरे पर है। राहुल गांधी पचमढ़ी में कांग्रेस जिलाध्यक्षों की ट्रेनिंग कैंप में शामिल होंगे।जिला अध्यक्षों की ट्रेनिंग कैंप में कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे। दोपहर 2.30 बजे भोपाल पहुंचेंगे। भोपाल से हेलीकॉप्टर से पचमढ़ी जाएंगे। राहुल गांधी कल सुबह 11 बजे भोपाल से बिहार के लिए रवाना होंगे।

फेस बुक लिंक-https://www.facebook.com/share/p/19ZtefJWMa

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H