दिल्ली के रोहिणी में रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास शुक्रवार देर रात लगी भीषण आग ने बड़ा हादसा। झुग्गी बस्ती में लगी इस आग की लपटें कुछ ही देर में तेजी से फैल गईं। सूचना मिलने पर दमकल की 29 गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना में करीब 400 से 500 झुग्गियां पूरी तरह जलकर राख हो गईं। इन झुग्गियों में रहने वाले हजारों लोग एक ही रात में बेघर हो गए। कई लोग अपनी रोजमर्रा की चीजें, दस्तावेज़ और सामान नहीं बचा सके। आग की चपेट में आने से दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। इसके अलावा एक बच्चे के घायल होने की भी जानकारी है।
दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-5 में शुक्रवार रात रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास झुग्गी बस्ती में भीषण आग लग गई। यह आग रात करीब 10:56 बजे दिल्ली जल बोर्ड स्टाफ क्वार्टर के नजदीक झुग्गियों में भड़की। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते 400 से 500 झुग्गियां इसकी चपेट में आ गईं।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और रात भर के प्रयास के बाद शनिवार सुबह आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। घटना में दो लोग आग की चपेट में आ गए। राजेश (उम्र लगभग 30 वर्ष) गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मुन्ना (उम्र लगभग 30 वर्ष) की मौत हो गई। उनका शव बरामद कर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रशासन और स्थानीय टीमें प्रभावित परिवारों की सहायता में जुटी हैं।
दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारी एस.के. दुआ ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि रिठाला मेट्रो स्टेशन और दिल्ली जल बोर्ड परिसर के बीच स्थित बंगाली बस्ती की झुग्गियों में आग लगी है। दुआ ने बताया,”सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। कुल 29 फायर टेंडर तैनात किए गए और फिलहाल आग को काबू में कर लिया गया है। जानकारी मिली है कि एक बच्चा घायल हुआ है, जिसे एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा गया है। अभी तक किसी और के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है।”
कई LPG सिलेंडर फटने से आग लोगों में फैली दहशत
पीटीआई के अनुसार, दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) को रात करीब 10:56 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद सबसे पहले 15 फायर टेंडर मौके पर भेजे गए। बाद में स्थिति गंभीर होने पर और गाड़ियाँ तैनात की गईं। शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि कई झुग्गियां पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। इस बीच, पुलिस सूत्रों का कहना है कि इलाके में रखे कई एलपीजी सिलेंडरों के फटने से आग और तेजी से फैल गई, जिसकी वजह से झुग्गी बस्ती में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल पैदा हो गया।
आग लगने के बाद इलाके में धुएं का घना गुबार दूर तक उठता दिखाई दिया। झुग्गियों में रहने वाले लोग अपना सामान बचाने और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। इस दौरान कई परिवारों को रातों-रात अपनी झोपड़ियाँ छोड़नी पड़ीं। पुलिस ने पूरे इलाके को घेरकर सुरक्षा घेरा बना दिया है, जबकि आग को अन्य हिस्सों में फैलने से रोकने के लिए अतिरिक्त फायर टेंडर मौके पर स्टैंडबाय पर तैनात कर दिए गए हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

