कुंदन कुमार/पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच शनिवार को केंद्रीय मंत्री और अपना दल (सो) की नेता अनुप्रिया पटेल पटना पहुंचीं। उन्होंने बीजेपी मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वह एनडीए के सहयोगी दलों के उम्मीदवारों के समर्थन में बिहार आई हैं। लंबे अंतराल के बाद बिहार आने पर उन्होंने राज्य में हुए विकास की सराहना की और कहा कि अब बिहार पहले जैसा नहीं रहा बल्कि बदलाव के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। अनुप्रिया पटेल ने कहा काफी समय बाद बिहार आई हूं। एयरपोर्ट पर उतरते ही महसूस हुआ कि बिहार बदल चुका है। लोगों से बातचीत में पता चला कि अब कई फ्लाईओवर बन गए हैं। सड़कों की हालत सुधरी है। यह देखकर अच्छा लगा कि बिहार विकास की राह पर मजबूती से कदम बढ़ा रहा है।
उन्होंने बिहार की जनता की लोकतांत्रिक जागरूकता की भी तारीफ की। मंत्री ने कहा कि पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान हुआ है, जो यह दर्शाता है कि जनता विकास और स्थिरता के पक्ष में है। उन्होंने कहा बिहार की जनता को मैं बधाई देती हूं कि उन्होंने लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यह बिहार की परिपक्व राजनीति का संकेत है।
राजद और कांग्रेस पर तीखा हमला
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अनुप्रिया पटेल ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा के बयान से साफ है कि अब राजद का रंग कांग्रेस पर पूरी तरह चढ़ चुका है। उन्होंने कहा कांग्रेस ने अब पूरी तरह से राजद की भाषा बोलनी शुरू कर दी है। यह गठबंधन भ्रष्टाचार और अपराध की मानसिकता का मेल है, जो बिहार को फिर पीछे ले जाना चाहता है।
तेजस्वी यादव पर भी साधा निशाना
एक वायरल वीडियो का जिक्र करते हुए उन्होंने तेजस्वी यादव पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा जो लोग 30 हजार महिलाओं को नौकरी देने की बात करते हैं, उनके ही समर्थकों ने बीजेपी उम्मीदवार श्रेयसी सिंह के चुनाव कार्यालय में तोड़फोड़ की है। इससे उनका दोहरा चरित्र सामने आता है। एक तरफ महिलाओं को सशक्त करने की बातें करते हैं, दूसरी तरफ महिलाओं के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा देते हैं। अनुप्रिया पटेल ने कहा कि एनडीए सरकार ने महिला सशक्तिकरण, विकास और सुशासन को प्राथमिकता दी है, जबकि विपक्ष की राजनीति नकारात्मकता और जातिवाद पर आधारित है। उन्होंने जनता से अपील की कि विकास की इस गति को रोकने न दें और एनडीए के पक्ष में मतदान करें।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

