लखनऊ. सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में यूपी पुलिस का एक सिपाही ‘मेरे फोटो को सीने से यार’ गाने पर बार-बालाओं के साथ ठुमके लगाते नजर आ रहा है. इस दौरान सिपाही ने बार-बालाओं पर पैसे भी जमकर बरसाए. जिसका वीडियो वहां मौजूद किसी शख्स ने रिकार्ड कर लिया. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- घूस लिए बिना काम नहीं चलेगा..! व्यापारी से 2 सिपाही ने रिश्वत में लिए 4 जोड़ी ब्रांडेड जूते, फिर उनके साथ जो हुआ…

बता दें कि पूरा मामला थाना रहीमाबाद क्षेत्र के गोंदा मुअज्जमनगर गांव का है. जहां बिना परमिशन लिए आर्केस्ट्रा किया गया. जहां सिपाही हृदेश गौतम ने महिला डांसर के साथ जमकर ठुमके लगाए. इस दौरान रहीमाबाद पुलिस फोर्स वहां पर तैनात थी. उसके बावजूद आर्केस्ट्रा को बंद नहीं कराया गया. मामला सामने आने के बाद भी उच्च अधिकारियों ने सिपाही पर कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठाई.

इसे भी पढ़ें- हाइवे पर मौत की सफरः सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ी कार, 4 दोस्तों की मौके पर उखड़ी सांसें, खूनी मंजर देख सहम उठे लोग

जानकारी के अनुसार, कई शिकायत होने के बावजूद अधिकारी सिपाही हृदेश गौतम को बचाते हुए नजर आ रहे हैं. जिसके बाद सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या योगी सरकार के नियमों को धता बताकर उच्च अधिकारी सिपाही की गलती पर पर्दा डालेंगे या उसके खिलाफ कार्रवाई कर नजीर पेश करेंगे, ताकि आगे से कोई सिपाही या पुलिसकर्मी ऐसी गलती न करे.

देखें वीडियो-