झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां 3 बीघा ज़मीन के लिए दो बहुओं ने अपनी 80 वर्षीय सास पर ऐसा ज़ुल्म किया कि सुनकर रूह कांप जाए। बुजुर्ग महिला को बेरहमी से पीटा गया, रातभर डंडों से मारा गया और ज़बरदस्ती ड्राई घोलकर पिलाने की कोशिश की गई। किसी तरह जान बचाकर वह लंगड़ाते हुए थाने पहुंची और अपना दर्द सुनाते हुए फफक पड़ी।
मारने के लिए डाई पिला रही थी
बुजुर्ग ने बताया कि पति की मौत के बाद उनके हिस्से की 3 बीघा ज़मीन उनके नाम हो गई थी। जिसे लेकर बहुएं अब कब्जा चाहती हैं। पुलिस ने बुजुर्ग की तहरीर पर आरोपी बहुओं और छोटे बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह हृदयविदारक घटना झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के पेलगुवा गांव की है। फिलहाल झांसी पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
READ MORE: भगवान राम-कृष्ण के बाद अब छठ माई का विरोध कर रहे हैं महागठबंधन वालेः सीएम योगी
बहुओं ने पूरी रात में मुझे मारा
बुजुर्ग महिला ने बताया कि दोनों बहुओं ने 6 नवंबर की रात को अकेला पाकर मारपीट की। इस दौरान उन्होंने डंडे और थप्पड़ मारे। गिलास में डाई घोलकर जबरन पिलाकर मार डालने का प्रयास किया। पूरी रात मुझे मारा-पीटा। जिस वजह से मेरे शरीर पर काले निशान पड़ गए। पीड़िता ने आगे कहा कि हम कहते हैं कि जिंदा है तो कैसे दे दे, मर जायेंगे तो खुद मिल जायेगी। हम क्या मरने के बाद अपने साथ ले जायेंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

