भुवनेश्वर। ओडिशा में सर्दी ने दस्तक तेज कर दी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 14 से 20 नवंबर के बीच राज्यभर में शीतलहर के प्रकोप की चेतावनी जारी की है. विभाग के अनुसार, कई इलाकों में रात का तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.

भुवनेश्वर क्षेत्रीय मौसम केंद्र ने बताया कि इस अवधि में अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहेगा. राउरकेला, बालीगुडा और गजपति जैसे क्षेत्रों में पारा 12°C तक नीचे आने का अनुमान है. वहीं संबलपुर, भंजनगर, झारसुगुड़ा और महानदी बेसिन के आसपास के इलाकों में न्यूनतम तापमान 14°C के आसपास रह सकता है.
गुरुवार को दारिंगबाड़ी राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां तापमान 13°C दर्ज किया गया. इसके बाद फूलबानी में 14°C, कोरापुट में 15.4°C, राउरकेला में 16.2°C, झारसुगुड़ा और क्योंझर में 16.8°C, भद्रक में 16.5°C और ढेंकनाल में 17°C तापमान दर्ज हुआ.
तेजी से बढ़ती ठंड को देखते हुए IMD ने नागरिकों को रात के समय विशेष सावधानी बरतने और आवश्यक गर्म कपड़ों के साथ तैयार रहने की सलाह दी है.

