अविनाश श्रीवास्तव/रोहतास। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गई है रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का एक भाषण। रोहतास में आयोजित जनसभा के दौरान राजनाथ सिंह की जुबान फिसल गई और उन्होंने भाषण में गलती से जदयू का नाम ले लिया। इस घटना ने चुनावी मंच पर हल्की हलचल पैदा कर दी। सभा में बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि झूठ बोलकर जनता का समर्थन हासिल करने वाली पार्टियों में राजद और कांग्रेस शामिल हैं। इसी क्रम में उन्होंने गलती से जदयू का नाम भी ले लिया। हालांकि उनके हाव-भाव से यह साफ था कि यह नाम उनकी जुबान पर गलती से आ गया। उन्होंने तुरंत इसे सुधारते हुए अपने भाषण को जारी रखा।

जानें क्या बोले राजनाथ

राजनाथ सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद राजनीतिक विश्लेषक मान रहे हैं कि बिहार में एनडीए की सरकार दो तिहाई बहुमत के साथ बनने जा रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसी स्थिति में एनडीए को रोकना किसी भी राजनीतिक ताकत के लिए असंभव होगा।

सरकार बनाने की उम्मीद जताई

राजनाथ सिंह ने जनता से संवाद करते हुए सुसंगठित मतदान और समर्थन की अपील की। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने अब विकास और सुशासन को प्राथमिकता दी है। इसके साथ ही उन्होंने एनडीए की उपलब्धियों को भी जनता के सामने रखा और आगामी चुनाव में मजबूत बहुमत से सरकार बनाने की उम्मीद जताई।

जनता को बहकाना संभव नहीं

भाषण के दौरान राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि बिहार की जनता ने पहले चरण में बड़े पैमाने पर मतदान करके यह स्पष्ट कर दिया है कि वे विकास और स्थिरता चाहती हैं। उन्होंने राजनीतिक पार्टियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि केवल झूठ और भ्रम फैलाकर जनता को बहकाना संभव नहीं है।