फिरोज अहमद/दरभंगा। जिले के बेनीपुर प्रखंड क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध नवादा हयहट्ट देवी मंदिर में बीती रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। यह मंदिर दरभंगा के 52 सिद्धपीठों में से एक माना जाता है, जहां हर दिन सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

जानकारी के मुताबिक, चोरी की यह वारदात रात करीब साढ़े बारह बजे की है। तीन अज्ञात चोर मंदिर परिसर में दाखिल हुए और लगभग आधे घंटे तक अंदर रहकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में तीनों चोरों के चेहरे कपड़े से ढके हुए नजर आ रहे हैं, जिससे उनकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।

लाखों के गहने और दानपेटी चोरी

मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों के अनुसार, चोर चांदी के कई कीमती गहने लेकर फरार हो गए। इसके अलावा उन्होंने दानपेटी भी उठा ली, जिसमें लाखों रुपये होने की संभावना जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि दुर्गा पूजा के समय से दानपेटी नहीं खोली गई थी, जिससे बड़ी राशि उसमें जमा थी।

प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग

घटना की जानकारी मिलते ही नवादा गांव और आसपास के क्षेत्रों में गुस्से का माहौल है। ग्रामीणों ने मंदिर में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर चिंता जताते हुए चोरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। कई लोगों ने इसे आस्था पर हमला बताते हुए पुलिस प्रशासन से सख्त कदम उठाने की अपील की है।

पुलिस जांच में जुटी

सूचना मिलते ही बहेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मंदिर परिसर से कुछ अहम सुराग भी जुटाए हैं और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय थानेदार ने बताया कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।