प्रमोद कुमार/ कैमूर। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में राजनीतिक सरगर्मी अपने चरम पर है। सभी दल अपने प्रत्याशियों के समर्थन में लगातार चुनावी सभाएं कर रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण ने कैमूर जिले के चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के हाटा गांव में एक जनसभा को संबोधित किया।
जानें क्या बोले चंद्रशेखर
अपने संबोधन में चंद्रशेखर आजाद ने चैनपुर विधानसभा के प्रत्याशी मजनू गौड़ के लिए वोट मांगे। साथ ही उन्होंने जिले के अन्य विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी संगठन और गठबंधन उम्मीदवारों के लिए भी समर्थन की अपील की। मंच से बोलते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में बदलाव तभी संभव है जब दलित, वंचित और गरीब तबके के प्रतिनिधि विधानसभा में पहुंचेंगे।
योगी सरकार पर चंद्रशेखर का तंज
सभा के दौरान चंद्रशेखर आजाद रावण ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा जिनसे उत्तर प्रदेश नहीं सुधर रहा, वे अब बिहार सुधारने की बात कर रहे हैं। यूपी में जनता बेरोजगारी, शिक्षा और कानून व्यवस्था से परेशान है, और अब वही मॉडल बिहार में लाने की कोशिश हो रही है। उन्होंने यूपी सरकार की शिक्षा नीति पर भी सवाल उठाते हुए कहा यूपी में शिक्षकों को एसएआर में लगाया जा रहा है, तो बच्चों को पढ़ाएगा कौन? यह सरकार न खुद पढ़ती है, न किसी को पढ़ने देती है।
रोजगार सृजन की बात
आजाद समाज पार्टी प्रमुख ने कहा कि उनकी पार्टी का मकसद बिहार से पलायन रोकना, युवाओं को रोजगार और शिक्षा देना है। उन्होंने कहा, जब हमारे गठबंधन के प्रत्याशी विधानसभा पहुंचेंगे, तभी बिहार में असली विकास होगा। हम बिहार को शिक्षा और सम्मान देने की दिशा में काम करेंगे।
स्थानीय प्रत्याशियों का भी बयान
सभा में आजाद समाज पार्टी के चैनपुर प्रत्याशी मजनू गौड़ ने कहा जब तक कोई दलित नेता विधायक नहीं बनेगा तब तक चैनपुर का विकास नहीं होगा। जनता अब बदलाव चाहती है और इस बार जनता अपने अधिकार की सरकार चुनेगी। वहीं, भभुआ विधानसभा से राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी के प्रत्याशी एवं नगर सभापति विकास उर्फ बब्लू तिवारी ने भी गठबंधन के प्रति जनता के समर्थन का दावा किया। उन्होंने कहा इस बार एआईएमआईएम, भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी चारों विधानसभाओं में जीत दर्ज करेंगे। जनता का मूड साफ है – बदलाव तय है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

