नुआपड़ा। उपचुनाव से ठीक पहले नुआपड़ा जिले में राजनीति गर्मा गई है. शनिवार सुबह आयकर विभाग ने खरियार रोड नगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और हाल ही में बीजद में शामिल हुए मोहम्मद जुनैद के आवास पर छापा मारा. यह कार्रवाई चुनावी माहौल में बड़ी हलचल का कारण बनी है.

जुनैद, जो लंबे समय से कांग्रेस के सक्रिय पदाधिकारी रहे हैं, शुक्रवार को पार्कोड़ में आयोजित जनसभा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और बीजद के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए थे. इस कार्यक्रम में उनके सौ से अधिक समर्थकों ने भी बीजद का दामन थाम लिया.

पार्टी में शामिल होते हुए जुनैद ने कहा कि वह 17 वर्षों से कांग्रेस के लिए काम कर रहे थे, लेकिन पार्टी की सक्रियता केवल चुनावों तक सीमित रह गई है. उन्होंने कहा कि वह नवीन पटनायक की कार्यशैली और विकास मॉडल से लंबे समय से प्रभावित रहे हैं.

इस बीच, उनके बीजद में प्रवेश के महज एक दिन बाद हुई आयकर छापेमारी ने राजनीतिक तापमान और बढ़ा दिया है. हालांकि आयकर विभाग ने कार्रवाई से जुड़ी किसी भी जानकारी या बरामदगी पर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

11 नवंबर को होने वाले उपचुनाव से पहले भाजपा, बीजद और कांग्रेस तीनों ही दल प्रचार अभियान में पूरी ताकत झोंक रहे हैं. छापेमारी के बाद राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप और तेज होने की संभावना है.