केरल वंदे भारत ट्रेन में स्कूली बच्चों द्वारा संघ का गाना गाने की घटना पर केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने आपत्ति जताई है। यह वाकया एर्नाकुलम से बेंगलुरु के लिए शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस में हुआ। जानकारी के मुताबिक दक्षिण रेलवे के अधिकारियों ने स्कूली छात्रों को यह गाना गाने पर बाध्य किया। मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से इसको लेकर बयान जारी हुआ है। इस बयान में कहा गया है कि दक्षिण रेलवे के अधिकारियों के इस काम का विरोध किया जाना चाहिए।

टीवी चैनलों पर विजुअल्स में वंदे भारत एक्सप्रेस में सवार छात्र संघ गान गाते नजर आए। केरल के मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के आधिकारिक कार्यक्रम के दौरान आरएसएस का गीत गाया जाना संवैधानिक सिद्धांतों का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि संघ का यह गीत धार्मिक उन्माद फैलाने वाला है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि देश के सबसे बड़े सार्वजनिक उपक्रम, रेलवे का इस्तेमाल करके सियासी प्रोपोगैंडा फैलाया जा रहा है। यह किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं है।

केरल के मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि सोशल मीडिया पर आरएसएस के गाने को अपलोड करना और कैप्शन में देशभक्ति गीत लिखना, हास्यास्पद है। यह दक्षिण रेलवे और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन का मजाक बनाने जैसा है। उन्होंने कहा कि आज रेलवे संघ के कम्यूनल एजेंडा को बढ़ावा दे रहा है। ये वही संघ है, जिसने आजादी के योद्धाओं को धोखा दिया था।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m