पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में भोजपुरी सितारों की बयानबाजी ने सियासी माहौल को और गर्म कर दिया है। आरजेडी प्रत्याशी और सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के हालिया ‘पागल’ वाले बयान पर अब पावरस्टार पवन सिंह ने तीखा पलटवार किया है।

बयान बना चर्चा का विषय

दरअसल, छपरा विधानसभा सीट से आरजेडी के उम्मीदवार खेसारी लाल यादव ने हाल ही में मीडिया से कहा था कि चार दिन के अंदर इन (एनडीए नेताओं) सबको पागल घोषित करवा दूंगा। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके बयान को भोजपुरी इंडस्ट्री के बड़े चेहरों-पवन सिंह, निरहुआ, रवि किशन और मनोज तिवारी- से जोड़कर देखा गया।

वो खुद पागल हो चुके हैं

शनिवार को कटिहार में आयोजित एक चुनावी सभा के दौरान जब मीडिया ने खेसारी के बयान पर पवन सिंह की राय जानी, तो उन्होंने साफ कहा हम यही कहेंगे कि वो खुद पागल हो चुके हैं… वो दूसरे को पागल क्या बनाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि वे हमेशा मर्यादा में रहकर बात करते हैं और किसी की व्यक्तिगत टिप्पणी पर उतरना उचित नहीं समझते।

हम मर्यादा में रहते हैं

जब पत्रकारों ने पूछा कि खेसारी अब व्यक्तिगत हमले पर उतर आए हैं, तो पवन सिंह ने शांत लहजे में कहा जाने दीजिए उतरने दीजिए, हम लोग नहीं उतर सकते। हम मर्यादा में रहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि किसी के घर पर बुलडोजर चलने जैसी बातों पर टिप्पणी करना उनके लिए सही नहीं है, क्योंकि यह कानूनी मामला है और तथ्य स्पष्ट नहीं हैं।

हमको पूजा-पाठ भी करना है

खेसारी लाल यादव ने अपने भाषणों में कहा था कि हम धर्म की नहीं, विकास की राजनीति करने आए हैं। इस पर जवाब देते हुए पवन सिंह ने कहा हमको पूजा-पाठ भी करना है और विकास का भी काम करना है। धर्म भी जरूरी है और विकास भी।

सियासी जंग में सिनेमा स्टार्स की एंट्री

बता दें कि बिहार चुनाव 2025 में भोजपुरी सिनेमा के कई बड़े चेहरे मैदान में हैं। छपरा सीट पर पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को हो चुका है। अब सभी की निगाहें नतीजों पर टिकी हैं, जबकि खेसारी और पवन सिंह के बीच यह जुबानी जंग सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है।