बरहामपुर। अधिवक्ता पितबास पांडा की सनसनीखेज हत्या के बाद मामला लगातार गहराता जा रहा है. अज्ञात कॉलर्स से मिल रही धमकियों को देखते हुए प्रशासन ने मृतक के परिवार को 24×7 पुलिस सुरक्षा प्रदान कर दी है. उनकी सुरक्षा के लिए घर के आसपास सादी वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.

परिवार के सदस्यों ने बताया कि 27 और 28 अक्टूबर को उन्हें धमकी भरे फोन आए थे, जिनमें अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया और आरोपी के रूप में बिक्रम पांडा का नाम लिया गया. इसके बाद परिवार ने अधिकारियों से तात्कालिक सुरक्षा की मांग की थी.
अधिवक्ता पितबास पांडा की हत्या को एक महीना बीत चुका है, लेकिन मामले की जांच अभी जारी है. इस बीच उनकी पत्नी सुष्मिता पांडा ने मुख्यमंत्री और पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि उनके पति के करीबी सहयोगी बिक्रम पांडा का इस हत्या में “100 प्रतिशत हाथ” है.
सुष्मिता ने कहा, “हमारी जान को खतरा है. हम घर के अंदर भी डर में जी रहे हैं. अपराधियों को सजा मिलनी चाहिए और हमें सुरक्षित माहौल चाहिए.”
पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जांच तेज की जाएगी और परिवार की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

