कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के रुरा थाना क्षेत्र के सरगांव बुजुर्ग गांव में चलती आटा चक्की में अचानक ब्लास्ट हो गया। हादसे में चक्की का पत्थर टूटकर 16 वर्षीय मोहित को जा लगा। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि किशोर बाजरा पिसवाने आया था। किशोर की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
बाबा के लिए गया था आटा पिसवाने
बताया जा रहा है कि मोहित के 75 साल के बाबा संतलाल ने उससे बाजरे की रोटी खाने की इच्छा जाहिर की थी। जिसके बाद मोहित साइकिल से 10 किलो बाजरा लेकर चक्की में आटा पिसवाने गया था। शाम करीब 5 बजे वो चक्की में पहुंचा। उस समय चक्की चल रही थी। उसने तुरंत बाजरा पीसने को कह दिया।
READ MORE: बिहार के नौजवान को मस्त और… अतरी विधानसभा में गरजे सीएम योगी, कहा- माफियाओं को पस्त कर देगी एनडीए सरकार
परिजनों में मचा कोहराम
पुलिस ने बताया कि मोहित वहीं खड़े होकर इंतजार करने लगा। इस दौरान अचानक आटा चक्की में ब्लास्ट हो गया। जिसके चपेट में मोहित आ गया और उसके सिर से काफी खून बहने लगा। इधर, धमाके की आवाज सुनते ही आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत मोहित को उठाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

