What is CRP Test: किन-किन बीमारियों का पता बताता है CRP Test

सीआरपी टेस्ट खून में मौजूद इस प्रोटीन की मात्रा मापता है.

चलिए आपको बताते हैं कि किन-किन बीमारियों का पता बताता है CRP Test और इससे किस बीमारी का पता चलता है

जब शरीर में कोई गंभीर इंफेक्शन होता है, जैसे सेप्सिस, तो सीआरपी स्तर तेजी से बढ़ता है.

यह टेस्ट ऐसे मामलों में सूजन की तीव्रता का पता लगाने में मदद करता है.

ऑटोइम्यून बीमारियां जैसे कि रूमेटॉइड आर्थराइटिस और ल्यूपस में शरीर अपनी ही सेल्स पर हमला करता है.

इन स्थितियों में भी सीआरपी का स्तर बढ़ा हुआ मिलता है, जिससे बीमारी की सक्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है.

आंतों की सूजन संबंधी बीमारियों में भी सीआरपी बढ़ सकता है. कुछ ऐसे टेस्ट होते हैं, जिसे एचएस-सीआरपी कहते हैं, वह हार्ट की सेहत का आकलन करने में काम आता है.