अविनाश श्रीवास्तव/ रोहतास। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले एनडीए ने अपने चुनावी अभियान को रफ्तार दे दी है। इसी कड़ी में देश के गृह मंत्री अमित शाह 9 नवंबर (रविवार) को सासाराम के फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। यह सभा एनडीए प्रत्याशी स्नेहलता के समर्थन में आयोजित की जा रही है, जिसे जिले की राजनीति के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।
तैयारियों में जुटा प्रशासन और कार्यकर्ता दल
अमित शाह की सभा को लेकर प्रशासनिक स्तर पर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। फजलगंज स्टेडियम में करीब 10 लाख रुपये की लागत से भव्य पंडाल तैयार किया जा रहा है। लगभग चार हजार से अधिक कुर्सियों की व्यवस्था की गई है ताकि बड़ी संख्या में आने वाले लोगों के बैठने की सुविधा हो। मंच को बेहद आकर्षक और मजबूत बनाया गया है, जहां गृहमंत्री अमित शाह के साथ एनडीए के कई वरिष्ठ नेता और मंत्री मौजूद रहेंगे।
किसी प्रकार की दिक्कत न हो
कार्यक्रम स्थल पर मंच निर्माण, बैरिकेडिंग, दर्शक दीर्घा, पार्किंग, वीआईपी एरिया, पेयजल, शौचालय और हेलीपैड की व्यवस्था अंतिम चरण में है। जिला प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि सभा के दौरान भीड़ प्रबंधन और आवागमन में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
सुरक्षा व्यवस्था चौकस
गृहमंत्री के आगमन को देखते हुए सासाराम में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। जिले के वरीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए हैं। ड्रोन कैमरों से इलाके की निगरानी, बम निरोधक दस्ते की तैनाती और तीन-स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है। इसके अलावा, सभा स्थल के चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई हो सके।
एनडीए के पक्ष में बनेगा माहौल
विधानसभा चुनाव प्रभारी महेंद्र बैठा ने कहा कि अमित शाह की सभा को लेकर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। उन्होंने कहा, “इस जनसभा में हजारों की भीड़ उमड़ेगी और इसका असर सासाराम ही नहीं बल्कि पूरे रोहतास जिले की सातों विधानसभा सीटों पर दिखेगा। अमित शाह के आगमन से एनडीए के पक्ष में माहौल और मजबूत होगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

