MP Morning News: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार का आज आखिरी दिन है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रविवार को धुआंधार प्रचार करेंगे। वे बिहार में आज तीन जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही रोड शो भी करेंगे।

तय कार्यक्रम के मुताबिक, सीएम डॉ मोहन यादव सुबह 8:45 बजे भोपाल से दरभंगा के लिए रवाना होंगे। सुबह 10:50 बजे पुनौरा धाम में दर्शन करेंगे। सुबह 11: 45 बजे पूर्वी चंपारण की ढाका विधानसभा में रोड शो करेंगे। 12:35 बजे पूर्वी चंपारण के चिरैया विधानसभा में जनसभा, दोपहर 1:25 बजे पूर्वी चंपारण के नरकटिया विधानसभा में जनसभा और दोपहर 2:15 बजे पूर्वी चंपारण के मोतिहारी विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम 5:20 बजे भोपाल वापस लौटेंगे।

पचमढ़ी में राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पचमढ़ी दौरे पर है। वे कांग्रेस जिला अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे। राहुल गांधी सुबह 11 बजे भोपाल से बिहार के लिए रवाना होंगे।

राजधानी के इन इलाकों में बत्ती रहेगी गुल

राजधानी भोपाल में आज रविवार को कई इलाकों में 3 से 6 घंटे तक बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। मेंटेनेंस कार्य के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक हमीदिया रोड, इब्राहिमगंज, सज्जाद कॉलोनी, दवा बाजार, बस स्टैंड एवं आसपास, सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक ईदगाह हिल्स, क्लॉसिस अपॉर्टमेंट, चीता कॉम्पलेक्स, सिद्धी विनायक, हरगोविंद कॉम्पलेक्स एवं आसपास, सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक संजय नगर, मौलाना आजाद कॉलोनी, प्रिंस कॉलोनी, प्रभु नगर, नियामतपुरा एवं आसपास बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।

वहीं सुबह 10 से शाम 4 बजे तक गोविंदपुरा, लेबर कॉलोनी, अजंता कॉम्पलेक्स, अप्सरा कॉम्पलेक्स, रविदास नगर, शांति नगर, भारत नगर, कर्मवीर नगर, भवानी नगर एवं आसपास और सुबह 10 से शाम 4 बजे तक पुलिस हाउसिंग, पुलिस रेडियो न्यू क्वार्टर, नया गांव, गौतम नगर, आकृति गार्डन, करुणाधाम, सीएसडी कॉलोनी, पुलिस रेडिया कॉलोनी, प्रेमपुरा आश्रम एवं आसपास बत्ती गुल रहेगी।

सामुदायिक पहचान पर विमर्श

भोपाल में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। जिसका आज अंतिम दिन है। यह अयोजन शीर्ष संस्था म्यूजियम्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।

श्री राम कथा

भोपाल के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर के शिर्डीपुरम स्थित सिग्नेचर क्राउन के सामने श्रीराम कथा अमृत महोत्सव होगा। जहां प्रसिद्ध कथा वाचक धर्मपथिक शैलेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज प्रतिदिन शाम 4 से 7 बजे तक कथा का वाचन करेंगे।

मुशायरा

खुशबू एजुकेशन एंड कल्चरल सोसाइटी की ओर से आज शाम 4 बजे दुष्यंत कुमार संग्रहालय में ”चमकते सितारे 4“ सम्मान एवं मुशायरे का आयोजन होगा। जिसमें सरवत जैदी भोपाली, तमकीन बहादुर, सीहोर, आफताब अदील, अज़ीम असर, खुशबू श्रीवास्तव, गोसिया खान सबीन, सीमा शिवहरे सुमन संतोष खेडवरकर शामिल होंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H