National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (8 नवंबर सितंबर 2025) की खबरों में डायबिटीज-मोटापे से जूझ रहे लोगों की अमेरिकी में NO ENTRY; गृहयुद्ध की आग में जल रहे माली में 5 भारतीय मजदूरों का अपहरण; जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में 2 आतंकी ढेर; अब जीवन भर पाकिस्तान के फील्ड मार्शल रहेंगे असीम मुनीर प्रमुख रहा।

1. डायबिटीज-मोटापे से जूझ रहे लोगों की अमेरिकी में NO ENTRY

जो लोग डायबिटीज, मोटापे और कैंसर जैसी बीमारियों से जूझ रहे हैं, उन्हें अमेरिका का वीजा मिलने में मुश्किल हो सकती है. जानकारी के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने एक नया आदेश जारी किया है. जिसके अनुसार संयुक्त राज्य अमेरिका में रहने के लिए आवेदन करने वाले विदेशी नागरिकों को अब वीजा देने से इनकार किया जा सकता है, अगर वे मधुमेह, मोटापा, दिल जैसे गंभीर रोगों से ग्रस्त पाए गए तो. अमेरिकी विदेश विभाग ने शुक्रवार को दुनियाभर के अमेरिकी दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों को निर्देश दिया है.

पढ़े पूरी खबर…

2. गृहयुद्ध की आग में जल रहे माली में 5 भारतीय मजदूरों का अपहरण

अफ्रीकी देश माली में एक बार फिर भारतीय नागरिकों के अपहरण की गंभीर घटना सामने आई है। पश्चिमी माली के कोबरी इलाके में गुरुवार (6 नवंबर 2025) को अज्ञात बंदूकधारियों ने एक विद्युतीकरण परियोजना पर काम कर रहे पाँच भारतीय श्रमिकों को अगवा कर लिया है। जानकारी के अनुसार, जिस कंपनी के लिए ये श्रमिक काम करते थे, उसके प्रतिनिधि ने अपहरण की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद, अन्य सभी भारतीय कर्मचारियों को तुरंत राजधानी बमाको में सुरक्षित स्थानों पर पहुँचा दिया गया है।

पढ़े पूरी खबर…

3. जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में 2 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर में आतंकी फनों को कुचलने का काम भारतीय सेना लगातार कर रही है। इसी के तहत कुपवाड़ा में भारतीय सेना ने बड़ा ऑपरेशन चलाकर 2 घुसपैठियों को मार गिराया है। सेना ने इस कार्रवाई को ‘ऑपरेशन पिंपल’ नाम दिया है। भारतीय सेना के चिनार कोर ने बताया कि इलाके की कॉम्बिंग (तलाशी) अभी भी जारी है, ताकि अगर कोई छुपा हुआ आतंकी हो तो उसे भी जहन्नुम भेजा जा सके। सेना के प्रवक्ता ने बताया कि खुफिया एजेंसी से इनपुट मिली थी कि कुपवाड़ा में घुसपैठ हुई है। इसके आधार पर सेना ने कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में संयुक्त अभियान शुरू किया था।

पढ़े पूरी खबर…

4. अब जीवन भर पाकिस्तान के फील्ड मार्शल रहेंगे असीम मुनीर

पाकिस्तान की राजनीति और सेना के बीच शक्ति-संतुलन को लेकर एक बार फिर बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ की सरकार ने संसद में एक संवैधानिक संशोधन विधेयक पेश किया है, जिसके तहत मौजूदा सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर को एक नई और शक्तिशाली पदवी  चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज (CDF) दी जाएगी।

पढ़े पूरी खबर…

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

वंदे भारत एक्सप्रेस में RSS का गीत सुनते ही चढ़ा सीएम विजयन का पाराः केरल वंदे भारत ट्रेन में स्कूली बच्चों द्वारा संघ का गाना गाने की घटना पर केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने आपत्ति जताई है। यह वाकया एर्नाकुलम से बेंगलुरु के लिए शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस में हुआ। जानकारी के मुताबिक दक्षिण रेलवे के अधिकारियों ने स्कूली छात्रों को यह गाना गाने पर बाध्य किया। मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से इसको लेकर बयान जारी हुआ है। इस बयान में कहा गया है कि दक्षिण रेलवे के अधिकारियों के इस काम का विरोध किया जाना चाहिए। (पूरी खबर पढ़े)

अमेरिका ने दक्षिण अफ्रीका में होने वाले जी-20 सम्मेलन का किया बहिष्कारः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप(Donald Trump) ने घोषणा की है कि इस वर्ष दक्षिण अफ्रीका में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में अमेरिका का कोई भी आधिकारिक प्रतिनिधि हिस्सा नहीं लेगा। ट्रंप ने आरोप लगाया कि दक्षिण अफ्रीका में श्वेत किसानों के साथ भेदभाव किया जा रहा है और इसी कारण उनकी सरकार इस सम्मेलन में भागीदारी नहीं करेगी। ट्रंप पहले ही स्पष्ट कर चुके थे कि वे स्वयं इस सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे। पहले यह संभावना जताई गई थी कि उनकी जगह उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर सकते हैं, लेकिन अब इस विकल्प को भी खारिज कर दिया गया है। (पूरी खबर पढ़े)

पुणे जमीन सौदा : पार्थ पवार से जुड़ी फर्म Amadea Enterprises की मुश्किलें बढ़ींः पुणे के हावेली IV के उप-पंजीयक (क्लास II) एपी फुलवारे ने शुक्रवार को अमाडिया एंटरप्राइजेज LLP को नोटिस भेजा है। इसमें फर्म के पार्टनर दिग्विजय पाटिल से कहा गया है कि वे 21 करोड़ रुपये की पूरी स्टांप ड्यूटी और लागू जुर्माना भरें। इसके बाद ही कंपनी अपनी कैंसिलेशन डीड दोबारा जमा कर सकेगी। अमाडिया एंटरप्राइजेज में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे पार्थ पवार भी पार्टनर हैं। कंपनी ने यह कैंसिलेशन डीड इसलिए दी क्योंकि वह जिस डेटा सेंटर प्रोजेक्ट के लिए यह जमीन खरीद रही थी, वह प्रोजेक्ट अब रद कर दिया गया है। (पूरी खबर पढ़े)

दिल्ली के बाद अब काठमांडू एयरपोर्ट पर तकनीकी खराबीः नेपाल के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आने-जाने वाली सभी उड़ानों को रोक दिया गया है. कहा जा रहा है कि तकनीकी गड़बड़ी की वजह से एयरपोर्ट पर सभी फ्लाइट्स पर रोक लगा दी गई है. एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि रनवे की लाइट्स में तकनीकी खराबी आ गई है. इससे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हुई हैं. (पूरी खबर पढ़े)

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m