MP Weather Update: मध्य प्रदेश में नवंबर में ही रिकॉर्ड तोड़ ठंड पड़ने लगी है। पिछले 25 साल में पहली बार नवंबर की शुरुआत में कई जगहों पर शीतलहर देखने को मिली। प्रदेश के कई शहरों में रात का पारा 10 डिग्री से नीचे रहा। राजगढ़ जिला पमचढ़ी से भी ज्यादा ठंडा रहा। आइए एक नजर डालते है मौसम के ताजा हाल पर…

मौसम विभाग के मुताबिक, एमपी में पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवा की वजह से ठंड अचानक बढ़ गई है। इस वजह से उत्तरी हवाएं मध्यप्रदेश में आ रही है। जिससे नवंबर में ही ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ दिए। प्रदेश में पिछले 25 साल में पहली बार नवंबर की शुरुआत में शीतलहर चली। कल शनिवार की रात कई शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे रहा। राजगढ़ सबसे ठंडा रहा। यहां 7.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें: MPPSC 2023 का फाइनल Result जारी: टॉप 5 में लड़कों का दबदबा, 13 लड़कियां बनीं DSP, किसान के बेटे अजीत मिश्रा ने किया टॉप, CM डॉ. मोहन ने दी बधाई

इसके अलावा कई शहरों में कोल्ड वेव का भी असर देखने को मिला। भोपाल-इंदौर में भी पारे में गिरावट दर्ज की गई। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, राजगढ़, देवास, सीहोर, शाजापुर, सतना और रीवा में दिन में ठंडी हवाएं चली। आज रविवार को भी इन जिलों में शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है। पन्ना जिले में भी कोल्ड वेव का असर देखने को मिलेगा। वहीं कल सोमवार (10 नवंबर) को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, राजगढ़, शाजापुर, सीहोर, देवास, भिंड, मुरैना, निवाड़ी, रीवा, पन्ना, सतना, छतरपुर और टीकमगढ़ में शीतलहर चलने का अलर्ट है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H