रायपुर। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गाँधी का छत्तीसगढ़ दौरा टल सकता है. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक 1 नवंबर को राज्योत्सव में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित सोनिया गाँधी का अब तक मिनट टू मिनट कार्यक्रम नहीं आया है. वहीं एसपीजी की टीम भी अब तक रायपुर नहीं पहुँची. दिल्ली से आ रही ख़बर के अनुसार सोनिया गाँधी की सेहत कार्यक्रम के मद्देनज़र अभी ठीक नहीं बताई जा रही है. इन परिस्थतियों के बीच ऐसी ख़बर है कि उनका कार्यक्रम रद्द हो सकता है. हालाँकि अभी छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस की ओर से इस पर अधिकृत तौर पर कुछ नहीं कहा गया है और न ही सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने आई है. फिलहाल सोनिया गाँधी के आगमन को लेकर वस्तुति स्थिति कल तक स्पष्ट हो जाएगी.
दूसरी ओर साइंस कॉलेज मैदान में इस ख़बर से परे शासन की ओर से तैयारी जोर-शोर से जारी है. राज्योत्सव को भव्य बनाने हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है. सत्ताधारी दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था भी व्यापक स्तर की जा रही है.