Tejashwi Yadav Birthday: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी प्रसाद यादव आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उन्होंने अपने परिवार के साथ देर रात सादगी और खुशी भरे माहौल में जन्मदिन मनाया।

‘हैप्पी बर्थडे सीएम साहब’

इस खास मौके पर कल रात में तेजस्वी के पटना स्थित आवास पर छोटा सा पारिवारिक समारोह रखा गया, जिसमें उनकी मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पिता लालू प्रसाद यादव और बहनें मौजूद रहीं। परिवार ने मिलकर केक काटा, एक-दूसरे को केक खिलाया, और इस खास दिन को बेहद सादगी से मनाया। घर में माहौल खुशी और अपनापन से भरा रहा। तजेस्वी की पत्नी ने सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरों को फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे सीएम साहब..।

राजद कार्यालय में कटेगा 37 पाउंड का केक

आज दिन में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की ओर से भी तेजस्वी यादव का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाएगा। पार्टी के पटना स्थित मुख्यालय में 37 पाउंड का बड़ा केक काटा जाएगा। कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच मिठाइयां बांटी जाएंगी। हालांकि चुनावी कार्यक्रम में व्यस्त रहने के कारण इस दौरान वे इस कार्यक्रम में मौजूद नहीं रहेंगे। इसके अलावा राजद की युवा इकाई और छात्र संगठन गरीब बच्चों के बीच कॉपी और पेन का वितरण करेंगे, ताकि इस दिन को सामाजिक सेवा से जोड़कर यादगार बनाया जा सके।

कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल

सोशल मीडिया पर भी सुबह से ही राजद नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों की ओर से तेजस्वी यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी जा रही हैं। कई लोगों ने उन्हें “बिहार की नई उम्मीद” और “युवा नेतृत्व का प्रतीक” बताया है। चुनावी माहौल के बीच तेजस्वी यादव का यह जन्मदिन राजद कार्यकर्ताओं और समर्थकों के लिए जोश और ऊर्जा का नया संचार लेकर आया है।

रोहिणी ने दी जन्मदिन की बधाई

इस मौके पर राजद नेत्री और तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य ने एक्स पर कुछ तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा- उम्र कच्ची, मगर नियत सच्ची और जुबान पक्की कर्मवीर – कर्तव्यनिष्ठ हमारा भाई तेजस्वी “तुम्हारा हर सपना साकार हो, तुम बिहार के नौजवानों के साथ – साथ तमाम बिहारवासियों के सपनों को हकीकत में बदलो और तुम्हारा जीवन सदैव खुशियों से भरा हो.. तुम बिहार के हर घर की ख़ुशी की वजह बनो, तुम वंचितों की आवाज बनो , जन – जन की आस एवं विश्वास बनो, तुम जनता व् जम्हूरियत की ढाल बनो ” इन्हीं शुभेच्छाओं के साथ तुम्हें जन्मदिन की बहुत – बहुत बधाई , ढेर सारा प्यार – आशीर्वाद और स्नेह .. भाई।

ये भी पढ़ें- समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी की दोनों उंगलियों पर स्याही का रहस्य, पटना प्रशासन ने दी सफाई, जानें किसकी गलती बताई