लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस (Uttarakhand State Foundation Day) की उत्तराखंड वासियों को बधाई दी है. उन्होंने बाबा केदारनाथ से प्रदेश के सुख-सुमृद्धि की कामना की है. साथ ही राज्य सदैव विकास सतत प्रगति करते रहे ऐसी शुभकामना दी है.
सीएम ने एक्स पर लिखा कि ‘पौराणिक परंपराओं की पावन धरा, पवित्र स्थलों से समृद्ध ‘देवभूमि’ उत्तराखण्ड राज्य के स्थापना दिवस की उत्तराखण्ड वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में यह राज्य सशक्त, सुरक्षित और समृद्ध बन रहा है. बाबा श्री केदारनाथ जी से प्रार्थना है कि भारत का यह ‘मुकुट मणि’ विकास के सुपथ पर सतत गतिमान रहे.’
इसे भी पढ़ें : भगवान राम-कृष्ण के बाद अब छठ माई का विरोध कर रहे हैं महागठबंधन वालेः सीएम योगी
बता दें कि उत्तराखंड राज्य का गठन 9 नवंबर 2000 को उत्तर प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम, 2000 द्वारा उत्तर प्रदेश के पूर्ववर्ती राज्य को विभाजित करते हुए उत्तरांचल के रूप में किया गया. 1 जनवरी 2007 को, उत्तरांचल का नाम बदलकर उत्तराखंड कर दिया गया, उस नाम को पुनः प्राप्त किया जिसके द्वारा इस क्षेत्र को राज्य के गठन से पहले जाना जाता था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

