Delhi AQI Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बदलता मौसम और बढ़ता प्रदूषण लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है। दिल्ली में नवम्बर के दूसरे सप्ताह में भी जहरीली हवा से राहत नहीं मिली है। आज सुबह (9 नवंबर) दिल्ली के 23 इलाके रेड जोन में हैं, जहां 400 के पार AQI है। यह बेहद खतरनाक श्रेणी में आता है। हालात यह है कि अब दिल्ली में ‘सांसों पर संकट’ आ गया है।
दिल्ली में खराब हवा और गिरते तापमान से सर्दी-जुकाम, आंखों में जलन जैसी स्वास्थ्य समस्याएं लोगों को हो रही हैं। मौसम विभाग ने अगले 5 दिन कोहरे और ठंड बढ़ने की संभावना जताई है। आने वाले दिनों में दिल्ली के तापमान में और गिरावट होने की संभावना है, जिसके बाद ठंड में और इजाफा होगा।
सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे के औसत एक्यूआई 361 के साथ दिल्ली देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर बन गया है.। जीरपुर (420), बुराड़ी (418) और विवेक विहार (411) सहित कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर गंभीर दर्ज किया गया, जबकि अधिकांश अन्य इलाकों में यह बेहद खराब श्रेणी में रहा। एनसीआर में नोएडा (354), ग्रेटर नोएडा (336) और गाजियाबाद (339) में भी हवा खतरनाक स्तर पर रही।
AQIरेड जोन में, बढ़ रहा खतरा
दिल्ली और आसपास का AQI दिवाली के बाद से बिगड़ा है और सुधरने के नाम नहीं ले रहा. AQI 399 के आसपास है। कुछ इलाकों में 400 भी क्रॉस कर चुका है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक अभी अगले 15 दिन हालात सुधरते नहीं दिख रहे। इसकी बड़ी वजह हवा में PM2.5 का लेवल 338 और PM10 का लेवल 503 का पहुंचना है. ये हवा कितनी खतरनाक है, उसे विशेषज्ञ इस तरह बता रहे हैं कि इस हवा में सांस लेने का मतलब है कि रोजाना 9 से 10 सिगरेट पीना।
रेड जोन में 23 इलाके
दिल्ली के कई इलाके आज भी रेड जोन में हैं, जहां 23 इलाकों में AQI 400 के पार है. इनमें सबसे ज्यादा वजीरपुर और बवाना का AQI 436 है. वहीं रोहिणी का 435, अलीपुर का 414, आनंद विहार का 412, अशोक विहार का 416, बुराड़ी क्रॉसिंग का 430, चांदनी चौक का 410, मथुरा रोड का 418, कर्णी सिंह का 406, ITO का 420, जहांगीरपुरी का 433, मुंडका का 420, नरेला का 419, नेहरू नगर का 426, नॉर्थ कैंपस का 403, ओखला फेज 2 का 405, पटपड़गंज का 425, पंजाबी बाग का 415, पूसा का 407, आरके पुरम का 421, सीरीफोर्ट का 402, सोनिया विहार का 415 और विवेक विहार का 424 है।
नोएडा और गाजियाबाद में भी स्थिति खराब
वहीं दिल्ली के साथ-साथ नोएडा में 392, गाजियाबाद में 387 और गुरुग्राम में 254 AQI है। मौसम विभाग की ओर से इन इलाकों में अगले 5 दिन तापमान में गिरावट होने की संभावना है, जिसके चलते यहां ठंड में और इजाफा होगा। वहीं कुछ राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 9 से 13 नवंबर के दौरान तमिलनाडु, केरल और माहे में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

