देहरादून. आज 9 नवंबर का दिन उत्तराखंड के लिए बहुत ही विशेष दिन है. आज से 25 साल पहले आज ही के दिन राज्य अस्तित्व में आया. आज प्रदेश अपने गठन की 25वीं वर्षगांठ मना रहा है. उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस (Uttarakhand State Formation Day) के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है. उन्होंने X पर लिखा है कि ‘प्रिय प्रदेशवासियों, आप सभी को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस एवं रजत जयंती वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.’
सीएम धामी ने आगे लिखा कि ’25 वर्षों की यह यात्रा केवल विकास की कहानी नहीं बल्कि संघर्ष, संस्कार और समर्पण की प्रेरणादायक गाथा है. हमारे पूर्वजों और राज्य आंदोलनकारियों के त्याग से बना यह राज्य आज विरासत और विकास, संस्कृति और समृद्धि का सुंदर संगम बन चुका है. इस पवित्र अवसर पर उत्तराखंड राज्य के गठन का स्वप्न साकार करने वाले भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी को कोटिशः नमन, जिनकी दूरदृष्टि और संवेदनशील नेतृत्व ने देवभूमि को नई पहचान दी. उनके संकल्प से आरंभ हुई यह यात्रा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के विजन के साथ निरंतर आगे बढ़ रही है.’
इसे भी पढ़ें : CM योगी ने उत्तराखंड वासियों को दी राज्य स्थापना दिवस की बधाई, कहा- बाबा श्री केदारनाथ जी से प्रार्थना है कि भारत का ये ‘मुकुट मणि’ विकास के सुपथ पर सतत गतिमान रहे’
धामी ने लिखा कि ‘पिछले 25 वर्षों में देवभूमि उत्तराखंड ने संघर्ष से संकल्प, और संकल्प से सफलता तक की अनुपम यात्रा तय की है. यह वह यात्रा है जिसमें हमने सुशासन, विकास, आस्था, पर्यावरण और रोजगार के क्षेत्रों में नया अध्याय लिखा है. डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में आज उत्तराखंड ने कनेक्टिविटी, इंफ्रास्ट्रक्चर, उद्योग, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है. धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने वाली नीतियों के फलस्वरूप चारधाम यात्रा, कांवड़ यात्रा और मंदिर पुनर्विकास योजनाओं ने प्रदेश को नई पहचान दी है. युवा और महिलाओं के सशक्तिकरण, भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस, समान नागरिक संहिता, धर्मांतरण विरोधी कानून और सख्त नकल विरोधी कानून जैसे ऐतिहासिक निर्णयों ने राज्य को सुशासन और सामाजिक संतुलन की दिशा में नई ऊर्जा प्रदान की है.’
सीएम ने लिखा कि ‘प्रदेश में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देते हुए रिकॉर्ड 3.5 लाख करोड़ के एमओयू साइन हुए हैं, जिनमें से 1 लाख करोड़ से अधिक निवेश जमीन पर उतर चुका है. पर्यावरण संरक्षण और विकास के बीच संतुलन बनाते हुए उत्तराखंड आज सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स इंडेक्स में देश का अग्रणी राज्य है. उत्तराखंड की आत्मा इसकी लोक संस्कृति, पर्वों और परंपराओं में बसती है. इन्हीं मूल्यों को सहेजते हुए हमें अपने राज्य को आत्मनिर्भर, आधुनिक और समृद्ध प्रदेश के रूप में आगे बढ़ाना है. आइए हम सभी मिलकर देवभूमि उत्तराखंड के स्वर्णिम भविष्य निर्माण में अपना योगदान दें. जय हिन्द, जय उत्तराखंड.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

