राजकुमार पाण्डेय की कलम से

राहुल गांधी के दौरे पर लापता नेताजी !

मध्यप्रदेश कांग्रेस में इस वक्त जिला अध्यक्षों की ट्रेनिंग चल रही है. राहुल गांधी ने जिलाध्यक्षों की ट्रेनिंग के लिए बिहार के प्रचार के बिजी शेड्यूल के बीच पाठशाला लगाई, लेकिन एक नेताजी पूरे समय गायब नजर आए. इन नेताजी के पास जिम्मेदारी भी बड़ी है. सत्ता दल को बेनकाब करने के साथ पार्टी के पक्ष को अच्छे से जनता के बीच रखें, लेकिन माननीय पूरी पिक्चर से ही गायब रहे. नेताओं के बीच अब चर्चा हो रही है नेताजी आखिर कहां गए है.

इन्वेस्टमेंट डबल करने के लिए सड़कें

विकास के लिए सबसे अहम सड़कें मानी जाती हैं और जरूरी सड़कें बनें तो जनता के लिए ये सबसे बड़ी सौगात होती है. राजधानी के एक इलाके में एक साथ कई सड़कें बनाने की जोरशोर से प्लानिंग शुरू हुई है. खास बात ये है कि नई सड़कों का फायदा जनता से कई गुना अधिक कुछ खास लोगों को होगा. कारण है जिन जमीनों के बीच से सड़कें निकाली जा रही हैं, उन जमीनों में कुछ समय पहले ही बड़ा इन्वेस्टमेंट हुआ है. माना जा रहा है सड़कों का जाल बिछते ही इन्वेस्टमेंट डबल हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: पॉवर गॉशिप: जब रोक दिया मंत्री जी को…अरे गजब कर गये जीतू भाई…मंत्री ने साइन किए और रोक दी फाइल…गाड़ी खड़ी कर होटल में सो जाती है पुलिस…कांग्रेस के बड़े पद पर परिवर्तन की तैयारी…

शर्त नहीं मानने पर नक्शा अटका

निर्माण के लिए नक्शा पास करवाना है तो दान-दक्षिणा लगेगी, आम लोग इसे सामान्य बात मानकर चलते हैं. लेकिन प्रदेश के एक बड़े नगर निगम में नक्शा पास करने के बदले प्रॉपटी की डिमांड सामने आई है. नक्शा संबंधी विभाग में मल्टी निर्माण के लिए आवेदन पहुंचा तो अफसरों ने पहले तो कागजात पलटे, लेकिन कोई खामी नहीं मिली तो मल्टी में ही अपने लिए स्पेस मांग लिया. खबर है कि अफसरों ने दो फ्लैट की डिमांड कर डाली है, वो भी पूरी तरह निःशुल्क.

एक ही वीडियो से महाराज का मोबाइल भर गया

राजनीति के बड़े किरदारों के मोबाइल अमूमन लोगों के मैसेज, फोटो, वीडियो से भरे ही रहते हैं, लेकिन एक ही वीडियो से मोबाइल भर जाना ये अलग ही बात है. शादी के कार्ड की चर्चाओं के बीच महाराज ने कुछ ऐसा कह दिया कि देखते ही देखते वीडियो देश-विदेश तक वायरल हो गया. यहां तक तो सब ठीक है, लोगों ने ये वीडियो उनको भी सेंड करना शुरू कर दिया, जिनके शब्दों से वीडियो चर्चा में आया था. इतने अधिक लोगों ने वीडियो भेजा कि व्हाट्सएप में बहुत बड़ी संख्या में वीडियो पहुंच गए. चर्चा चल रही है कि महाराज का मोबाइल एक ही वीडियो से फुल हो गया.

ये भी पढ़ें: पॉवर गॉशिप: नेताजी के बिल चर्चा में…संगठन में विरोधी की नियुक्ति से नेताजी खुश…विशेष कॉलम…

टेंडर का बड़ा खेल

हमेशा विवादों में रहने वाला लोक निर्माण विभाग एक बार फिर विवादों में है. मामला वही पुराना टेंडर से जुड़ा हुआ है. दरअसल, तीन कंपनियों को लाभ पहुंचाने के लिए ब्रिज निर्माण से संबंधित टेंडर की शर्तों को ही बदल दिया गया. एक दो नहीं बल्कि मामला कुल आठ ब्रिज निर्माण का है. एक विशेष कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसी शर्तों को लादा गया है जो उंगलियों पर गिनी चुनी कंपनियां ही पूरी कर सकती है. शर्तों का हवाला भी इस बात को लेकर बताया गया है कि यह निर्माण एजेंसी के लिए बेहतर होगी. दरअसल, पूरा मामला कमीशन का है. वैसे मामले की शिकायत ऊपर तक भी पहुंच गई है। ऊपर तक पहुंचाने का मतलब है, ऊपर तक धांधली. लिहाजा टेंडर जारी करने के शिष्टाचार में भी वृद्धि कर दी गई है. रीवा से जुड़े हुए इस कंपनी के तव अधिकारियों से ऊपर है.

कथित लीडर और राहुल गांधी का पचमढ़ी ट्रिप..

वैसे तो जब कोई पॉलिटिकल बिग लीडर प्रदेश में अपनी आमद दर्ज करता है तब संगठन के तमाम पदाधिकारी अपनी आमद दर्ज करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देते हैं. लेकिन राहुल गांधी के दौर में हुआ उल्टा. यहां बात मीडिया विभाग की हो रही है. कांग्रेस प्रदेश मीडिया विभाग के ऐसे ही पदाधिकारी जो प्रवक्ताओं की डिबेट में जिम्मेदारी तय करते हैं वही पचमढ़ी नहीं पहुंचे. उल्टा दूसरों को यह नसीहत देते हुए नजर आए कि तीन गाड़ियां खड़ी हुई है. जिन्हें जाना है वो जा सकते हैं. वैसे भी चरणों की वंदना करने वाले महान प्रवक्ता महोदय की बात कौन सुनने वाला है. लिहाजा उसकी बात को भी अनसुना कर दिया गया. साथ ही साथ यह भी कहा गया कि जो सार्वजनिक तौर पर प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश मीडिया प्रभारी के पांव की धूल सर पर रखने से ना छुट्टा हो यदि वह स्वयं राहुल गांधी की महत्वपूर्ण बैठक में ना हो तो दूसरों को आदेश कैसे दे सकता है. वैसे भी भाई का विरोध बहुत तेजी से चल रहा है. डिबेट की जिम्मेदारी तय करने वाले इस प्रदेश प्रवक्ता के खिलाफ तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी भी है. इन दिनों प्रवक्ताओं की चैनलों में ड्यूटी लगाने वाले इस व्यक्ति के खिलाफ एक ही शब्द एक स्वर में सामने आ रहा है. गधा खाए खेत पाप ना पुण्य. बहुत जल्द चरण छूकर राजनीति करने वाले इन कथित मुख्य प्रवक्ता महोदय की छुट्टी होने वाली है. छुट्टी का मतलब आगामी 20 दिनों के अंदर साझा भी किया जाएगा. फिलहाल तो लोग यह कह रहे हैं कि जो पैरों में गिरकर राजनीति कर रहे हैं वो सर पर नहीं बल्कि पैरों में ही अच्छे हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H