अंकित तिवारी, बरेली (रायसेन)। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के बरेली में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां तेज रफ्तार ट्रक ने एक महिला की जान ले ली। जबकि उसका पति और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह परिवार छिंद धाम मंदिर के दर्शन करने गया था।

जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान धनकुमारी प्रजापति (29), निवासी ग्राम महुआखेड़ा, सुहागपुर, जिला नर्मदापुरम के रूप में हुई है। वह अपने पति मुकेश प्रजापति और छोटे बच्चे के साथ छिंद धाम मंदिर दर्शन के लिए गई थीं। मंदिर से लौटते समय जब परिवार महेश्वर गांव के पास पहुंचा, तभी सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक (क्रमांक एमपी-28 एच-1651) ने उनकी बाइक को रौंद दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि धनकुमारी के सिर के ऊपर से ट्रक का पहिया गुजर गया, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: UP से महाकाल दर्शन करने जा रहे परिवार को ट्रक ने मारी टक्कर, 2 की मौके पर मौत, वाहन के उड़े परखच्चे

ग्रामीणों ने ड्राइवर को पकड़ा

घटना के बाद आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत ट्रक को रोक लिया और ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना मिलते ही बरेली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरेली भेज दिया। घायल पति और बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।

ये भी पढ़ें: राजधानी में DRI की बड़ी कार्रवाई: होटल से तीन तस्कर गिरफ्तार, तेंदुए की खाल और सिर बरामद, बेचने आए थे आरोपी

पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे ग्रामीण क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क पर भारी वाहनों की गति पर नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H