Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण का चुनाव प्रचार रविवार शाम 6 बजे खत्म हो जाएगा। इसके बाद 11 नवंबर को राज्य के 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी। इस चरण में कुल 1302 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 1165 पुरुष, 136 महिलाएं और 1 थर्ड जेंडर प्रत्याशी शामिल हैं। जैसे-जैसे मतदान का दिन करीब आ रहा है, सभी उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्रों में मतदाताओं को रिझाने के लिए जी-जान से जुटे हुए हैं।

3.70 करोड़ मतदाता करेंगे वोट

चुनाव आयोग के अनुसार, इस चरण में लगभग 3.70 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 1.95 करोड़ पुरुष, 1.74 करोड़ महिलाएं और 943 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। मतदान के लिए 45,399 बूथ बनाए गए हैं, जिनमें से 5326 शहरी और 40,073 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। खास बात यह है कि 595 बूथ पूरी तरह महिलाओं द्वारा संचालित, 91 बूथ दिव्यांगों द्वारा संचालित, और 316 मॉडल बूथ बनाए गए हैं। चुनाव आयोग ने पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था की है।

चर्चा में रहने वाली सीटें

इस चरण में कुछ सीटें बेहद चर्चा में हैं, जैसे कैमूर की चैनपुर, रोहतास की सासाराम और गया शहर विधानसभा सीटें। इन तीनों क्षेत्रों में सबसे ज्यादा यानी 22-22 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं, लौरिया, चनपटिया, रक्सौल, सुगौली, त्रिवेणीगंज और बनमनखी विधानसभा क्षेत्रों में सबसे कम यानी 5-5 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।

इन 122 सीटों में से 101 सामान्य, 19 अनुसूचित जाति (SC) और 2 अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षित हैं। हर बूथ पर औसतन 815 मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे। मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 2,47,574 मतदाता, जबकि हिसुआ विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 3,67,667 मतदाता पंजीकृत हैं।

मतदाताओं को लुभाने में जुटे नेता

शनिवार को प्रचार के आखिरी दिन चुनावी सरगर्मी चरम पर रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तेजस्वी प्रसाद यादव और चिराग पासवान जैसे दिग्गज नेताओं ने अलग-अलग जिलों में ताबड़तोड़ रैलियां कीं और अपने उम्मीदवारों के पक्ष में जनता से समर्थन मांगा। एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों ने मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की। वहीं, आज रविवार को भी एनडीए और महागठबंधन के नेता ताबड़तोड़ रैली कर मतदाताओं को लुभाने की कोशिश करेंगे।

अब सबकी नजरें 11 नवंबर पर टिकी हैं, जब बिहार के 20 जिलों में दूसरे चरण का मतदान होगा। इसी दिन तय होगा कि राज्य की सियासत की दिशा किस ओर मुड़ेगी कौन सत्ता में आएगा और किसका सपना अधूरा रह जाएगा।

ये भी पढ़ें- तेज प्रताप यादव ने अपने ही उम्मीदवार को पार्टी से निकाला, आयोग से की नामांकन रद्द करने की अपील, जानें पूरा मामला?