वीरेंद्र कुमार, नालंदा। जिले के मॉडल अस्पताल में शुक्रवार की सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब ड्यूटी पर जा रही वार्ड गर्ल जुली कुमारी पर अज्ञात शख्स ने एसिड अटैक करने की कोशिश की। तेज़ाब फेंकने की यह वारदात अस्पताल के पुराने लेबर वार्ड के पास हुई। गनीमत रही कि वार्ड गर्ल बाल-बाल बच गई, वरना बड़ी घटना हो सकती थी।
घटना की जानकारी मिलते ही बिहार थाना अध्यक्ष सम्राट अशोक दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से टूटी हुई बोतल बरामद कर उसे जांच के लिए एफएसएल टीम को सौंप दिया है। पुलिस अब इस मामले की हर कोण से जांच कर रही है और CCTV फुटेज खंगालने में जुटी है।
वार्ड गर्ल जुली कुमारी ने बताया कि वह रोज़ की तरह अस्पताल में ड्यूटी पर जा रही थीं। जैसे ही पुराने लेबर वार्ड के पास पहुंचीं, किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन पर बाहर से एसिड जैसा पदार्थ फेंका। उन्होंने बताया कि अचानक जलन महसूस हुई तो उन्होंने शोर मचाया। आसपास के लोगों के पहुंचने से हमलावर मौके से फरार हो गया।
पुलिस का कहना है कि मामला संदिग्ध है, बिहार थानाध्यक्ष सम्राट अशोक ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि यह किसी शरारती तत्व द्वारा शौचालय साफ करने वाले केमिकल का छिड़काव था, एसिड नहीं। उन्होंने कहा कि घटना की वास्तविकता का पता लगाने के लिए वैज्ञानिक जांच की जा रही है।
फिलहाल पुलिस ने पीड़िता जुली कुमारी का मोबाइल फोन जब्त किया है। जांच में पता चला है कि उसके मोबाइल में कई नंबर ब्लैकलिस्टेड पाए गए हैं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं यह किसी निजी रंजिश या धमकी से जुड़ा मामला तो नहीं।
अस्पताल परिसर में इस घटना से दहशत का माहौल है। अस्पताल प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं और महिला कर्मचारियों में भय का माहौल है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों की जल्द पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

