Dwarka Expressway Toll Tax: दिल्ली (Delhi) और गुरुग्राम (Gurugram) के बीच अब सफर करना अब महंगा हो गया है। दोनों शहरों को जोड़ने वाले द्वारका एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स लागू कर दिया गया है। इसके साथ ही खेड़की दौला टोल प्लाजा की दरें भी बढ़ाई गई हैं। रविवार से इन नई दरों को लागू कर दिया गया। वहीं दिल्ली और गुरुग्राम से एनएच-48 के रास्ते एयरपोर्ट जाने वाली गाड़ियों के चालकों को अब टोल नहीं देना होगा, क्योंकि एयरपोर्ट के पास स्थित टोल प्लाजा को बंद कर दिया गया है। इस बदलाव के बाद एनएचएआई ने खेड़की दौला टोल प्लाजा की दरों में बढ़ोतरी की गई है।
स्थानीय लोगों ने इसे गलत बताते हुए विरोध शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि पिछले छह सालों से टोल हटाने का वादा किया जा रहा है। वहीं अब दरें 19 प्रतिशत तक बढ़ा दी गई हैं, जो आम लोगों के साथ अन्याय है। हालांकि, 20 किलोमीटर के दायरे के लिए मासिक पास की सुविधा दी गई है।


गुरुग्राम के 10 किलोमीटर लंबे हिस्से में फैले द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल किया था। हालांकि अब तक यहां टोल नहीं लिया जा रहा था। एनएचएआई का कहना है कि टोल प्रणाली लागू होने से सड़क रखरखाव और यातायात प्रबंधन को मजबूत करने में मदद मिलेगी। प्रोग्रेसिव फेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री के चेयरमैन दीपक मैनी ने कहा कि सरकार को बढ़ी हुई दरों को वापस लेना चाहिए, क्योंकि सड़कों पर सुविधाएं बढ़ नहीं रहीं, जबकि टोल चार्ज लगातार बढ़ाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे औद्योगिक क्षेत्र पर ज्यादा आर्थिक बोझ पड़ेगा और सरकार को उद्यमियों के हितों को ध्यान में रखते हुए फैसला लेना चाहिए।

खेड़की दौला टोल प्लाजा पर टैक्स की दरें
एक्सप्रेसवे के अलग-अलग हिस्सों पर अलग-अलग टोल प्लाजा बनाए गए हैं, ताकि यात्रियों को लंबी दूरी तक बिना रुके यात्रा की सुविधा मिल सकेः-
खेड़की दौला टोल प्लाजा पर कार, जीप, वैन या हल्के मोटर के लिए सिंगल ट्रिप- 95, डबल ट्रिप- 145, मासिक यानी 50 ट्रिप के लिए 3240 शुल्क है। हल्के व्यावसायिक, हल्के मालवाहक वाहनों के लिए सिंगल ट्रिप- 155, डबल ट्रिप- 235, मासिक यानी 50 ट्रिप के लिए 5230 शुल्क, बस या ट्रक (दो एक्सेल) के लिए सिंगल ट्रिप- 330, डबल ट्रिप- 495, मासिक यानी 50 ट्रिप के लिए 10960 शुल्क, तीन एक्सेलवाले व्यावसायिक वाहन के लिए सिंगल ट्रिप- 360, डबल ट्रिप- 540, मासिक यानी 50 ट्रिप के लिए 11955 शुल्क, भारी निर्माण मशीनरी के लिए सिंगल ट्रिप- 515, डबल ट्रिप- 775, मासिक यानी 50 ट्रिप के लिए 17190 शुल्क रहेगा और चार से ज्यादा एक्सेल वाले वाहनों के लिए सिंगल ट्रिप- 630, डबल ट्रिप- 940, मासिक यानी 50 ट्रिप पर 20925 शुल्क लगेगा।
बिजवासन टोल प्लाजा (द्वारका एक्सप्रेसवे)
वहीं बिजवासन टोल प्लाजा (द्वारका एक्सप्रेसवे) पर कार, जीप, वैन या हल्के मोटर के लिए सिंगल ट्रिप- 220, डबल ट्रिप- 330, मासिक यानी 50 ट्रिप के लिए 3240 शुल्क है। हल्के व्यावसायिक, हल्के मालवाहक वाहनों के लिए सिंगल ट्रिप- 355, डबल ट्रिप- 335, मासिक यानी 50 ट्रिप के लिए 11890 शुल्क, बस या ट्रक (दो एक्सेल) के लिए सिंगल ट्रिप- 745, डबल ट्रिप- 1120, मासिक यानी 50 ट्रिप के लिए 24915 शुल्क, तीन एक्सेल वाले व्यावसायिक वाहन के लिए सिंगल ट्रिप- 815, डबल ट्रिप- 1225, मासिक यानी 50 ट्रिप के लिए 27180 शुल्क, भारी निर्माण मशीनरी के लिए सिंगल ट्रिप- 815, डबल ट्रिप- 1225, मासिक यानी 50 ट्रिप के लिए 27180 शुल्क रहेगा और चार से अधिक एक्सेल वाले वाहनों के लिए सिंगल ट्रिप- 1425, डबल ट्रिप- 2140, मासिक यानी 50 ट्रिप पर 47565 शुल्क लगेगा।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

