विजय कुमार, जमुई। जमुई में शनिवार को बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जमुई स्टेडियम में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे। लेकिन कार्यक्रम के दौरान अफरा-तफरी का माहौल बन गया। भारी भीड़ के बीच कार्यकर्ताओं ने बैरिकेटिंग तोड़ दी और मंच के करीब पहुंचने की कोशिश करने लगे। इस दौरान धक्का-मुक्की में तेजस्वी यादव गिरते-गिरते बचे, वहीं पुलिस और सुरक्षाकर्मी स्थिति को संभालने में नाकाम रहे।
महज एक मिनट में खत्म किया भाषण
कार्यकर्ताओं की हुड़दंगी और अव्यवस्था के कारण तेजस्वी यादव ने मात्र एक मिनट का भाषण दिया। उन्होंने अपने संबोधन में जमुई विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी शमशाद आलम को जीताने की अपील की और कहा कि, जनता लालटेन छाप पर अपना वोट देकर बिहार में परिवर्तन लाए। भीड़ के जोश और अव्यवस्था के बीच तेजस्वी का भाषण खत्म होते ही सभा स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिसकर्मी देखते रह गए और कार्यकर्ता तेजस्वी यादव के नजदीक पहुंचने की होड़ में लगे रहे।
ये भी पढ़ें- तेज प्रताप यादव ने अपने ही उम्मीदवार को पार्टी से निकाला, आयोग से की नामांकन रद्द करने की अपील, जानें पूरा मामला?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

